Digital Banking Units: आज 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का उद्घाटन करेगें पीएम मोदी ! जानें कैसे मिलेगा फायदा

Digital Banking Units: आज 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का उद्घाटन करेगें पीएम मोदी ! जानें कैसे मिलेगा फायदा

श्रीनगर। Digital Banking Units प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को जम्मू-कश्मीर की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयों समेत कुल 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर देश को भी संबोधित करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री वित्तीय समावेशन को मजबूती देने के लिए देशभर के विभिन्न बैंकों की 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का रविवार को लोकर्पण करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये इन इकाइयों का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इन नई डिजिटल बैंकिंग इकाइयों में जम्मू-कश्मीर की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयां भी शामिल हैं। इनमें से एक श्रीनगर के लाल चौक पर स्थित एसएसआई शाखा है जबकि दूसरी जम्मू की चन्नी राम शाखा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में देशभर के 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग इकाइयां स्थापित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां खोली जाएंगी। इन इकाइयों की शुरुआत के पीछे सोच यह है कि देश के हर एक हिस्से तक डिजिटल बैंकिंग की पहुंच हो। इस पहल में सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंक, निजी क्षेत्र के 12 बैंक और एक लघु वित्त बैंक शामिल हो रहे हैं। इन डिजिटल बैंकिंग इकाइयों में ग्राहक बचत खाता खोलने, अपने खाते में बची राशि पता करने, पासबुक प्रिंट कराने, पैसे भेजने, सावधि जमा निवेश के अलावा क्रेडिट-डेबिट कार्ड और कर्ज के लिए आवेदन जैसे काम कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article