Virat Kohli New Home: विराट कोहली का नया घर देखा क्या? कीमत जान रह जाएंगे हक्के-बक्के

Virat Kohli New Home: विराट कोहली का नया घर देखा क्या? कीमत जान रह जाएंगे हक्के-बक्के Virat Kohli New Home: Did you see Virat Kohli's new house? You will be shocked to know the price

Virat Kohli New Home: विराट कोहली का नया घर देखा क्या? कीमत जान रह जाएंगे हक्के-बक्के

Virat Kohli New Home: भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने नया घर खरीदा है। 34 वर्षीय स्टार बल्लेबाज अब मुंबई के पास अलीबाग में एक भव्य विला का मालिक है। बता दें कि अलीबाग विला 2,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है  विराट का विला- आवास गांव, अलीबाग में एक लक्जरी बंगला है, जिसमें 400 वर्ग फुट का स्विमिंग पूल भी शामिल है। इसकी कीमत की 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

बता दें कि विराट के भाई विकास कोहली विला के पंजीकरण के लिए आया थे क्योंकि विराट भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में व्यस्त है। कोहली ने विला के मालिक होने के लिए स्टैंप ड्यूटी के रूप में 36 लाख रुपये का भुगतान किया है। बता दें कि कोहली की अलीबाग में यह दूसरी संपत्ति होगी। इससे पहले कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने पिछले साल सितंबर में ज़ीराड गांव में ₹19.24 करोड़ में 36,059 वर्ग फुट का फार्महाउस खरीदा था।

मैच का बात करें तो कोहली नवंबर 2019 के बाद से टेस्ट शतक नहीं लगा सकें है। ऐसे में वह इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी पारी खेलना चाहेंगे। इस सीरीज में बात करें तो भारत के पूर्व कप्तान ने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 44 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन एक विवादास्पद LBW फैसले ने उन्हें आउट कर दिया। कोहली को पिछली कुछ सीरीजों में स्पिन गेंदबाजी से परेशानी रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इंदौर टेस्ट में नाथन लियोन और टॉड मर्फी जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ कैसे उतरते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article