Advertisment

महतारी वंदन योजना: खाते में नहीं आए महतारी वंदन योजना के पैसे, तो इस तरह करें शिकायत, मिनटों में होगा समाधान

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना: खाते में नहीं आए महतारी वंदन योजना के पैसे, तो इस तरह करें शिकायत, मिनटों में होगा समाधान

author-image
Manya Jain
Mahtari Vandan Yojana

Mahtari Vandan Yojana

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मदद करने लिए महतारी वंदन योजना का संचालन किया जाता है. महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की घोषणा की थी.

Advertisment

इस योजना के अंतर्गत प्रदेश भर की विवाहित महिला को प्रति (Mahtari Vandan Yojana) माह 1000 और सालाना 12000 रुपए की राशि दी जाती है.हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने योजन की 9वीं किस्त जारी कर दी है.

ऐसे में अगर आपके खाते में योजना की राशि नहीं आई है तो टेंशन न लें. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे योजना की राशि न मिलने पर शिकायत कर सकते हैं.

योजना का क्या है उद्देश्य

विवाहित महिलाओं को मिलने वाली इस वित्तीय सहायता का उद्देश्य उन्हें आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाना है.और उनके स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में सुधार करना है.

Advertisment

इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से परिवार में (mahtari vandan yojana benefits) महिलाओं की निर्णायक भूमिका निश्चित करने और महिलाओं के प्रति समाज में भेदभाव (Mahtari Vandan Yojana) की स्थिति को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Politics News: Congress में नई कार्यकारिणी के बाद उठे विरोध के सुर, रवि सक्सेना ने Jitu Patwari पर साधा निशाना

कैसे करें शिकायत ?

सबसे पहले महतारी वंदन योजना की वेबसाइट पर जाएं.

अब होम पेज पर शिकायत करें आप्शन पर क्लिक करें.

अब नए पेज खुलने पर लाभार्थी क्रमांक, मोबाइल नंबर या आधार नंबर के साथ केप्चा कोड दर्ज करें.

इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. ऐसे शिकायत पोर्टल खुल जाएगा.

इस पर आप अपनी शिकायत कर सकते हैं.

इन नंबरों पर भी कर सकते शिकायत 

Advertisment

अगर आपको वेबसाइट से शिकायत दर्ज करने में कोई (महतारी वंदन योजना शिकायत) कठिनाई हो रही है, तो आप सीधे हेल्प डेस्क नंबर +91-771-2234192 पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

इसके अलावा आप अपने नजदीकी (Mahtari Vandan Yojana Complaint) आंगनबाड़ी केंद्र जाकर भी अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं. वहां के कर्मचारी आपकी सहायता करेंगे और आपकी शिकायत संबंधित विभाग तक पहुंचाएंगे.

ये भी पढ़ें: राजनांदगांव में पुलिस का छापा: बीजेपी नेता का भाई डोंगरगढ़ में कर रहा था ये बड़ा खेल, उजागर हुआ बड़ा गोरखधंधा; अरेस्‍ट

Advertisment
utility news Government Scheme सरकारी योजना sarkari yojana Mahtari Vandan Yojana महतारी वंदन योजना उपयोगिता समाचार mahtari vandan yojana benefits mahtari vandan yojana complain complaint portal महतारी वंदन योजना के लाभ महतारी वंदन योजना शिकायत शिकायत पोर्टल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें