Dictionary For MP Police: मध्य प्रदेश पुलिस के लिए नई डिक्शनरी जारी की गई है. इसमें उर्दू, अरबी, फारसी के 69 शब्दों पर लगाम लगाई गई है. एमपी के सभी थानों के लिए नई शब्दावली (New Dictionary) जारी की गई है. इसके अनुसार ‘गैर हाजिर’ की जगह पुलिस को ‘अनुपस्थित’, कत्ल की जगह ‘वध’ जैसे शब्द इस्तेमाल किए जाएंगे. इसी तरह ‘जांच पड़ताल’ को ‘अनुसंधान’ कहा जाएगा. हालांकि प्रदेश का अपराध के ग्राफ में कोई कमी नहीं आई है.
इन शब्दों में बदलाव
पुलिस ‘जांच’ करेगी तो कहेगी ‘अनुसंधान’ जारी है.’संगीन’ की जगह ‘गंभीर’, अदालत की जगह न्यायालय, हाजिर की जगह उपस्थित, कब्जा की जगह आदिपत्य, बयान की जगह कथन, कब्जा की जगह आधिपथ्य, गुजारिश की जगह प्रार्थना, इसी तरह कुल 675 शब्द बदले गए हैं. मध्य प्रदेश में पुलिस डिक्शनरी में कुल 69 शब्द ऐसे हैं जिन्हें बदला गया है.
उर्दू, अरबी, फारसी के शब्द बदले
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए निर्देश में जिन 69 शब्दों को बदला है उनमें ज्यादातर उर्दू, अरबी, और फारसी के शब्द बदले गए हैं. कुछ शब्द अंग्रेजी के भी हैं जिनको बदला गया है. अब इन शब्दों की जगह पर हिंदी भाषा के शब्दों का चयन किया गया है. पुलिस थानों और कार्यालयों के अलावा ये नियम कोर्ट या अन्य सरकारी दफ्तरों पर आदेश लागू नहीं होगा. अन्य सरकारी दफ्तरों में उर्दू और फारसी के शब्दों का इस्तेमाल करने पर कोई पाबंदी नहीं है.
हिंदी शब्दों के प्रयोग पर जोर
शब्दों के बदलाव के लिए कानूनी पक्ष रखने वाले अंकित जैन का कहना है कि कानूनी भाषा में इस तरह के कई मुगलकालीन या फारसी शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. जिनका आम लोगों से सरोकार नहीं है. लोग उन्हें पूरी तरह समझ भी नहीं पाते हैं. ऐसे शब्दों का स्थानांतरण किया गया है और उनकी जगह पर हिंदी के सरल शब्दों की पैरवी की गई है. आज की तारीख में जब हम मुगल शासन से भी बाहर आ गए हैं. अंग्रेजों के शासन से भी निकल गए तो फिर हमारे आसपास हिंदी के शब्द मौजूद क्यों नहीं हों
अपराध पर पर लगाम नहीं
शब्दावदली बदलने के साथ ही सवाल खड़े होते हैं कि प्रदेश में अपराध पर लगाम कब लगेगी. साल दर साल प्रदेश में अपराध की रिकॉर्ड बढ़ रहा है. शब्दों पर लगाम लगाई जा रही है. लेकिन समाज में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने में एमपी पुलिस कब कामयाब होगी. वर्तमान में आदिवासियों के खिलाफ अपराध में एमपी देश में पहले स्थान पर है. वहीं नाबालिगों बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में भी देश में एमपी नंबर वन पर है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया इस्तीफा! कबीरधाम पहुंचकर अपने क्षेत्र के लोगों का जताया आभार