CG Malaria Alert Case: बीजापुर में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, मानसून के साथ मलेरिया और डायरिया ने भी पसारे पैर

CG Malaria Alert Case: बीजापुर में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, मानसून के साथ मलेरिया और डायरिया ने भी पसारे पैर

CG Malaria Alert Case: बीजापुर में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, मानसून के साथ मलेरिया और डायरिया ने भी पसारे पैर

   हाइलाइट्स

  • 6 महीने में मलेरिया के मिले करीब 11, 354 केस
  • डायरिया ने भी पार किया 10 हजार का आंकड़ा
  • बस्तर संभाग में मिल रहे सबसे ज्यादा मरीज

CG Malaria Alert Case: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री के साथ ही बीमारी भी अपने पैर पसार रही है। प्रदेश के कई जिलों में डायरिया (CG diarrhea Alert) और मलेरिया के बंपर मरीज मिले हैं। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है।

इस पर जमकर सियासत हो रही है। इन सबके बीच बीजापुर से मलेरिया के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। इन आंकड़ों ने सरकारी सिस्‍टम की पोल खोल दी है। बीजापुर में मलेरिया का विस्‍फोट अब हुआ है, जबकि पिछले छह महीने से इस जिले में मरीज मिल रहे हैं।


बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिले इन दिनों मलेरिया (CG Malaria Alert Case) और डायरिया (CG diarrhea Alert) की जद में है। जिसने स्वास्थ्य विभाग को भी सियासत का केंद्र बना दिया है। सरकार ने मलेरिया की छमाही रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 13 जुलाई तक चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

   मलेरिया ने बस्‍तर में पसारे पैर

छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर संभाग में मलेरिया (CG Malaria Alert Case) के सबसे ज्‍यादा मरीज मलेरिया के मिले हैं। पिछले छह महीने के आंकड़ों की बात करें तो मलेरिया के 11 हजार 354 केस सामने आए हैं।

सबसे ज्‍यादा केस बस्‍तर संभाग में मिल रहे हैं। दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर से आए 70 फीसदी केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा बीजापुर में 4, 441 मलेरिया पेसेंट मिले हैं।

इसके साथ ही बीजापुर में 1 हजार 306, रायपुर में 1036, बस्तर जिले में 1660 केस, दंतेवाड़ा में 1640, कांकेर में 259,  कोंडागांव जिले में 701, नारायणपुर जिले में 1509 और सुकमा में 1144 केस मिले हैं।

   डायरिया ने उड़ाई स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की नींद

छत्‍तीसगढ़ में मलेरिया (CG Malaria Alert Case) के साथ ही बारिश के मौसम में डायरिया (CG diarrhea Alert) ने भी अपने पैर पसार लिए हैं। पिछले छह महीने की बात करें तो डायरिया ने भी 10 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। डायरिया के मामले डराने वाले तो हैं ही, अब तक इस बीमारी से आधा दर्जन लोग जान गंवा चुके हैं।

   बीजापुर में चौंकाने वाले आंकड़े

बीजापुर में मलेरिया (CG Malaria Alert Case) थमने का नाम नहीं ले रहा है। मलेरिया का प्रकोप यहां बढ़ता ही जा रहा है। यहां से पिछले छह महीने में डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। छह महीने में मलेरिया के मिले साढ़े 4 हजार मरीज ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के जागरूकता कार्यक्रमों और उस पर खर्च की जाने वाली राशि पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

इन आंकड़ों की बात करें तो दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर संवेदनशील जिले हैं। तीनों जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा साढ़े 7 हजार पार कर गया है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Liquor Shops Closed: छत्‍तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेंगी शराब दुकान, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश

   अब बांटी जा रही मच्‍छरदानी

बीजापुर जिले में पिछले छह महीने से मरीज मिल रहे हैं, लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के द्वारा अब मच्‍छरदानी बांटी जा रही है। वह भी तब जब मलेरिया (CG Malaria Alert Case) से दो मासूमों की मौत हो गई है। इसके बाद जब सियासत शुरू हुई तो मलेरिया की रोकथाम के लिए प्रभावित इलाकों में मच्छरदानी बांटी जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article