पन्ना। अगर आप हीरा Diamond Auction In Panna व्यापारी हैं तो आपके लिए खुशखबरी दरअसल, पन्ना में आज यानि 18 अक्टूबर से हीरों की नीलामी रखी गई है। जहां आप अपनी मनपसंद का हीरा उच्चतम बोली के साथ खरीद सकते हैं। आपको बता दें इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र 11.88, 9.64, 6.29, 5.70 और 4.37 कैरेट के हीरे होंगे।
ये खरीद सकेंगे हीरा —Diamond Auction In Panna
आपको बता दें पन्ना में आज से शुरू हो रही इस नीलामी में उथली हीरा खदानों के हीरों की नीलामी होगी। जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र 11.88, 9.64, 6.29, 5.70 और 4.37 कैरेट के हीरे होने वाले हैं। इस नीलामी में
पन्ना सहित गुजरात, राजस्थान, सूरत, मुंबई के हीरा व्यापारी होंगे। नीलामी का कार्यक्रम संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में होगा। आपको बता दें अवकाश यानि छुटिट्यों के दिनों को छोड़कर रोजाना सुबह 9 से 11 बजे तक नीलामी होगगी। यहां
ये होगा खास —Diamond Auction In Panna
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले मे स्थित उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी आगामी 18 अक्टूबर 2022 से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में शुरू होगी। जो कुल हीरों की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोडकर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हीरों का निरीक्षण किया जायेगा तत्पश्चात उनकी बोली की जाएगी।
बता दें की इस नीलामी में उज्जवल, मैले, एवं औद्योगिक किस्म के लगभग डेढ़ सौ नग हीरे बोली के लिए रखे जाएंगे। जिनका कुल वजन लगभग 355.96 कैरेट तथा अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड 9 लाख 39 हजार 693 रुपये आंकी गई है।
नीलामी में रखे जाने वाले मुख्य हीरो में 11.88, 9.64 6.29, 5.70, 4.37 कैरेट के हीरे सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके अलावा छोटे-बड़े किस्म के अनेक हीरे नीलामी में रखे जायेगे। इस नीलामी में पन्ना जिला सहित गुजरात, राजिस्थान, सूरत मुम्बई के हीरा व्यपारी शामिल होंगे।
करना होगा ये काम —Diamond Auction In Panna
एक हीरा अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बोलीदार को नीलाम में भाग लेने से पहले अमानत राशि के तौर पर 5 हजार रुपये नगद जमा करने होंगे। उच्चतम बोली लगाने वाले व्यक्ति के पक्ष में अंतिम निर्णय होने के तुरन्त बाद उसे नीलाम मूल्य की 20 प्रतिशत राशि एक मुश्त अविलम्ब हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करनी होगी। वरना बोली निरस्त की जाएगी। शेष राशि का भुगतान नीलामी समाप्त होने वाली तिथि के 30 दिवस की समयावधि में कर हीरा प्राप्त किया जा सकेगा। निर्धारित समयावधि में शेष राशि जमा न करने पर 20 प्रतिशत नीलाम मूल्य एवं अमानत राशि रूपये 5000/- शासन के पक्ष में राजसात किया जावेगा।