हाइलाइट्स
-
राज्य नीति आयोग करेगा डॉक्यूमेंट तैयार
-
सरकार ने विजन 2047 पर मांगे सुझाव
-
संवाद में युवाओं ने बताई परिकल्पना
Amrit kaal Chhattisgarh Vision 2047: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए विजन सेट कर लिया है। प्रदेश को साल 2047 तक विकसित राज्य बनाया जाएगा। इस विजन को लेकर आज 16 जुलाई 2024 को संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस संवाद कार्यक्र में युवा, किसान, महिलाएं और अन्य नागरिक भी शामिल हुए हैं, जो अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 पर अपने सुझाव दे रहे हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ नीति आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट 2047 (Amrit kaal Chhattisgarh Vision 2047) तैयार किया जाना है। इस संबंध में आज स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में संवाद कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की।
युवाओं ने बताई अपनी परिकल्पना
संवाद कार्यक्रम में युवा, कृषक, महिला और प्रबुद्धजन परिचर्चा में शामिल हुए हैं। ये विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ (Amrit kaal Chhattisgarh Vision 2047) के संबंध में अपने विचार और परिकल्पना प्रस्तुत कर रहे हैं। संवाद कार्यक्रम के समापन सत्र में दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम में शामिल होकर युवा, कृषक, महिला व प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे।
आपके विचार प्रदेश को नई ऊंचाई देंगे
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कार्यक्रम (Amrit kaal Chhattisgarh Vision 2047) में सभी प्रबुद्धजनों का अभिनंदन किया। वहीं उन्होंने कहा कि आप सभी अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग हैं। देश और राज्य को ऊंचाई तक पहुंचाने में आपकी परिकल्पना और विचार प्रभावी योगदान दे सकेंगे।
मंत्री चौधरी ने उद्योग, ग्रीन एनर्जी, सोलर एनर्जी, एथेनॉल बेस्ड टेक्नोलॉजी, प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव समेत कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर मुख्य सचिव एवं उपाध्यक्ष राज्य नीति आयोग अमिताभ जैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
राज्य स्थापना दिवस पर होगा प्रस्तुत
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 (Amrit kaal Chhattisgarh Vision 2047) तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य तय किया है। इस परिकल्पना को साकार करने में राज्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
इसके लिए राज्य नीति आयोग द्वारा इस विजन के दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। ये दस्तावेज राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर 2024 को विजन डॉक्यूमेंट अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 (Amrit kaal Chhattisgarh Vision 2047) जारी होगा। वित्त मंत्री चौधरी विजन डॉक्यूमेंट को राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर जनता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: Congress की योजना पर साय सरकार का फैसला, अब बंद होगा छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक
वर्किंग ग्रुप का किया गठन
छत्तीसगढ़ राज्य नीति आयोग द्वारा अमृतकाल: छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 (Amrit kaal Chhattisgarh Vision 2047) के डॉक्यूमेंट्स तैयार किए जा रहे हैं। इसके संबंध में सभी विभागों, सेक्टर विशेषज्ञों से विचार-विमर्श शुरू कर दिया गया है।
इसको लेकर आठ वर्किंग ग्रुप का गठन किया है। इसको लेकर लगातार बैठकें कर विचार-विमर्श जारी है। जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से भी विकसित छत्तीसगढ़ को लेकर उनके विचार और परिकल्पना साझा करने के लिए अपील की गई है।
इसके लिए आयोग द्वारा वेब-पोर्टल मोर सपना-मोर विकसित छत्तीसगढ़ लिंक http://sdgspc.cg.gov.in/viksitcg/#home तैयार किया है। इस लिंक पर भी लोग छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अपने विचार रख सकते हैं।