CG Dial 112 Service Close: छत्तीसगढ़ में डायल 112 पर कॉल करने पर तुरंत मदद मिलने वाली सेवा पर अब खतरा मंडरा रहा है। जिस कंपनी से करार है, उसका कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो रहा है। इसकी जगह दूसरी कंपनी (CG Dial 112 Service Close) का करार शासन के द्वारा नहीं किया गया है। ऐसे में इस सेवा के बंद होने का खतरा ज्यादा मंडरा रहा है।
दो बार आगे बढ़ाया अब 8 दिन शेष
छह साल पहले डायल 112 (CG Dial 112 Service Close) सेवा अब 8 दिन ही अपनी सेवाएं दे पाएगी। उसका ठेका 30 सितंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में 6 साल से डायल 112 पर कुछ मिनट के भीतर इमरजेंसी सेवाएं देने वाला प्रोजेक्ट पर संकट है।
सरकार ने टाटा और उससे जुड़ी एबीपी प्राइवेट लिमिटेड को यह प्रोजेक्ट दिया था। जिसका अनुबंध एक साल पहले ही खत्म हो चुका था, लेकिन सरकार ने दो बार इसे छह-छह माह के लिए बढ़ा दिया। अब इसका अनुबंध खत्म हो रहा है।
शासन से अब तक मंजूरी नहीं मिली
छत्तीसगढ़ में सरकार के द्वारा इसके लिए टेंडर जारी किया गया। इस दौरान लंबी प्रक्रिया के बाद जिकित्जा हेल्थकेयर लिमिटेड(जेडएचएल) को यह टेंडर मिला है, लेकिन शासन से अब तक इस कंपनी को मंजूरी नहीं दी गई है।
यदि सरकार के द्वारा 30 सितंबर तक कोई निर्णय नहीं लिया तो डायल-112 (CG Dial 112 Service Close) सेवा बंद हो सकती है। टाटा कंपनी 30 तारीख के बाद कर्मचारियों को हटा देगी, ऐसा माना जा रहा है। इतना ही नहीं टाटा कंपनी अपना कार्यकाल बढ़ाने को भी तैयार नहीं है।
कंपनी के 900 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा
छत्तीसगढ़ में टाटा और एबीपी कंपनी के माध्यम से डायल 112 (CG Dial 112 Service Close) सेवा का प्रोजेक्ट चल रहा है। इस कंपनी में प्रदेश के 900 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसी के साथ ही प्रदेश के 11 प्रमुख शहरों में करीब 240 गाड़ियां संचालित है।
जिनमें तीन शिफ्ट में 720 ड्राइवर काम करते हैं। डायल 112 कंट्रोल रूम में 120 कर्मचारी तैनात हैं, जो फील्ड में एक्टिव टीम को संदेश देते हैं। इसके अलावा भी कंपनी में तकनीकी स्टाफ भी काम करता है। ऐसे में यदि कंपनी काम बंद करेगी तो इन कर्मचारियों को भी हटा दिया जाएगा। इनके परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है।
ये खबर भी पढ़ें: CG CBI Not Raid Officer House: सीबीआई किसी अफसर के घर नहीं मार सकेगी छापा, इस वजह से लगा दी सरकार ने रोक
ब्लैकलिस्टेड कंपनी को किया फाइनल
छत्तीसगढ़ में टाटा व एबीपी कंपनी का अनुबंध खत्म होने के बाद शासन की ओर से जेडएचएल कंपनी को टेंडर देकर फाइनल किया है। ये कंपनी (CG Dial 112 Service Close) राजस्थान और झारखंड में ब्लैकलिस्टेड कंपनी है। इसी कंपनी का प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में भी संचालित है। यहां पर स्वास्थ्य की इमरजेंसी सेवाओं को जिकित्जा हेल्थ केयर लिमिटेड संचालित कर रही है।
इस कंपनी के दूसरे राज्य में ब्लैकलिस्टेड होने के बाद इसकी जानकारी तब मिली जब उसका टेंडर (CG Dial 112 Service Close) फाइनल हुआ। इसके बाद शासन स्तर से मंजूरी को रोक दिया गया। जानकारी मिली है कि इसी कंपनी के देश के 16 राज्यों में प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इन संबंधित राज्यों से शासन ने रिकॉर्ड मंगवाया है। जिसका रिव्यू किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: Sex Education: समाज में यौन हिंसा रोकने के लिए जरूरी कदम, अनिवार्य हो स्कूली पाठ्यक्रम में यौन शिक्षा