Advertisment

Diabetes Diet Tips: ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करेंगी ये 6 चीजें, मॉर्निंग डाइट में कर सकते हैं शामिल

Diabetes Diet Chart: यदि आप एक डायबिटीज पेशेंट हैं तो ये 6 चीजें अपनी सुबह की डाइट में शामिल करने से ब्लड शुगर कंट्रोल हो सकती है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Diabetes Diet Tips: ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करेंगी ये 6 चीजें, मॉर्निंग डाइट में कर सकते हैं शामिल

Diabetes Diet Chart: डायबिटीज ऐसी बीमारी है जो एक बार हो जाए तो पूरी जिंदगी साथ रहती है, लेकिन सही खानपान और जीवनशैली से इसे काबू में रखा जा सकता है। खासकर सुबह का नाश्ता इसमें बहुत अहम भूमिका निभाता है। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो सुबह कुछ हेल्दी चीजें खाने से दिनभर ब्लड शुगर को कंट्रोल रखना आसान हो सकता है।

Advertisment

Diabetes Diet Chart: 6 चीजें जिन्हें आप डाइट में शामिल कर सकते हैं

आइए जानते हैं ऐसी 6 चीजों के बारे में जिन्हें नाश्ते में शामिल कर ब्लड शुगर को मैनेज किया जा सकता है।

1. दलिया (Oatmeal)

[caption id="attachment_825633" align="alignnone" width="1056"]Diabetes Morning Diet Tips Daliya (Oat meal) दलिया में फाइबर होता है जो डाइबिटीज पेशेंट्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।[/caption]

फाइबर से भरपूर दलिया डायबिटीज के मरीजों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें मौजूद सॉल्युबल फाइबर पाचन को धीमा करता है और ग्लूकोज धीरे-धीरे ब्लड में रिलीज होता है। इसमें ड्राई फ्रूट्स और सीड्स डाल सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि मात्रा सीमित हो और चीनी या शहद बिल्कुल न मिलाएं।

Advertisment

2. ग्रीक योगर्ट

[caption id="attachment_825634" align="alignnone" width="1052"]Diabetes Morning Diet Tips Greek Yogurt डायबिटीज के मरीजों को प्लेन ग्रीक योगर्ट खाना चाहिए, क्योंकि फ्लेवर्ड में शुगर ज्यादा होती है।[/caption]

ग्रीक योगर्ट में प्रोटीन और प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो इंसुलिन की कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं। साथ ही, इसमें कार्बोहाइड्रेट कम होता है। डायबिटीज मरीजों को प्लेन ग्रीक योगर्ट खाना चाहिए, क्योंकि फ्लेवर्ड योगर्ट में शुगर ज्यादा होती है।

3. नट्स और सीड्स

[caption id="attachment_825635" align="alignnone" width="1058"]Diabetes Morning Diet Tips nuts and seeds नट्स और सीड्स में हेल्दी फैट होता है, ये ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोकने में मदद करता है।[/caption]

Advertisment

बादाम, अखरोट, चिया सीड्स, सूरजमुखी और कद्दू के बीज जैसे नट्स और सीड्स फाइबर और हेल्दी फैट्स से भरपूर होते हैं। ये ब्लड शुगर को बढ़ने से रोकते हैं। इन्हें नाश्ते में थोड़ी मात्रा में शामिल किया जा सकता है।

4. अंडे

[caption id="attachment_825636" align="alignnone" width="1055"]Diabetes Morning Diet Eggs सुबह नाश्ते में उबला हुआ अंडा या ऑमलेट खाने से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।[/caption]

अंडे में प्रोटीन और हेल्दी फैट्स भरपूर होते हैं, और इनमें कार्ब्स कम होते हैं। नाश्ते में उबला या ऑमलेट के रूप में अंडा खाना लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराता है और ब्लड शुगर को भी संतुलित रखता है।

Advertisment

5. हरी पत्तेदार सब्जियां

[caption id="attachment_825637" align="alignnone" width="1052"]Diabetes Morning Diet Tips Green Leafy Vegetables हरी पत्तेदार सब्जियों में विटामिन और मिनरल होते हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।[/caption]

पालक, मेथी, केल जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां फाइबर से भरपूर और लो कार्ब होती हैं। इनमें जरूरी विटामिन और मिनरल्स भी होते हैं, जो डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद करते हैं। इन्हें आप सुबह के नाश्ते में हल्के फ्राय करके या स्मूदी के रूप में ले सकते हैं।

6. सीड मिक्स या स्मूदी बाउल

Diabetes Morning Diet Tips Seeds Mic Smoothie Bowl

अगर कुछ जल्दी और हेल्दी चाहिए तो ड्राई फ्रूट्स, बीजों और बिना चीनी के दही से तैयार स्मूदी बाउल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इससे शरीर को पोषण भी मिलेगा और शुगर लेवल भी संतुलित रहेगा।

नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Vitamin Deficiency Symptoms: बाल झड़ रहे हैं, या मुंह में छाले हो रहे हैं, इन विटामिन की कमी से दिख सकते हैं ये लक्षण

Vitamin Deficiency Symptoms

Deficiency Symptoms: शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक विटामिन्स की उचित मात्रा में आवश्यकता होती है। लेकिन जब खान-पान में लापरवाही या जीवनशैली असंतुलित हो जाती है, तो शरीर में विटामिन्स की कमी (Vitamin Deficiency) होने लगती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

blood sugar Diabetes Diet Diabetes control morning foods beneficial foods how to control sugar in morning best morning foods for diabetes what to eat in morning for diabetes natural ways to control blood sugar beneficial breakfast for diabetics diet tips for diabetes patients morning routine for sugar control Diabetes Diet Chart
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें