ध्रुव राठी ने रणवीर अलाहबादिया पर कानूनी कार्रवाई को बताया ‘एजेंडा’….
समय रैना के शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ में अपने विवादास्पद सवाल पर रणबीर अल्लाहबादिया को कानूनी और सार्वजनिक आलोचना का सामना करना पड़ रहा है…. जिसके बाद कई मुख्य लोगों ने इसपर अपनी टिप्पणी दी, अब हालही में मंगलवार यानी 11 फरवरी को फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी ने रणवीर अल्लाहबादिया पर सरकारी कार्रवाई का बचाव किया और कहा, “हो सकता है कि मुझे रणवीर या समय का कंटेंट पसंद न आए या मैं उससे सहमत न होऊं..
लेकिन जिस तरह से राजनेता, मीडिया एंकर, पुलिस और पूरी मशीनरी उन्हें परेशान कर रही है वह अस्वीकार्य, गलत और बहुत संदिग्ध है…
यह असल मुद्दों से ध्यान भटकाने और खतरनाक सेंसरशिप लाने का एजेंडा लगता है. कल, मणिपुर के सीएम के इस्तीफे की खबर समाचार चैनलों से पूरी तरह से बंद कर दी गई…
ध्रुव राठी सोमवार शाम को इंडियाज़ गॉट लेटेंट विवाद में शामिल हो गए – उन्होंने तर्क दिया कि यह शो ‘समाज के नैतिक पतन में योगदान दे रहा था।’