/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/cvbngbhh.jpg)
IPL 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ चेन्नई ने पांचवी बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। वहीं, अहमदाबाद में फाइनल जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपने होम शहर चेन्नई पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें... Rajasthan Weather Update: आंधी के साथ बारिश गिरने से मिली गर्मी से राहत, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
इस दौरान चेन्नई एयरपोर्ट पर भारी संख्या में क्रिकेट फैंस अपने टीम के खिलाड़ियों का स्वागत करने पहुंचे थे। इस दौरान सुरक्षा भी कड़ी दिखी। जहां से सीएसके के खिलाड़ी सीधे होटल लीला पैलेस के लिए रवाना हो गए है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन जापान से वापस चेन्नई पहुंचने वाले है।
बताया जा रहा है कि 1 और 2 जून को एक भव्य आयोजन होने की संभावना है जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सीएसके के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
रिजर्व डे के दिन चैंपियन टीम का हुआ फैसला
उधर फाइनल मैच की बात करें तो मैच रविवार, 28 मई को होना था, लेकिन बारिश के कारण मैच को रिजर्व डे के दिन तय किया गया। रिजर्व डे यानि 29 मई को पहले बल्लेबाजी करने हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने चार विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 96 रन बनाए।
यह भी पढ़ें... Petrol-Diesel Price Down: 1 रूपया सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कौन सी कंपनी कर रही बिक्री
बारिश के कारण DLS मेथड से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य दिया गया। रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने 6.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। आखिरी दो गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी, रवींद्र जडेजा ने मोहित शर्मा को छक्का जड़ा और फिर एक चौका लगाकर चेन्नई को पांचवी ट्रॉफी दिला दिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us