Dhoni Entertainment First Film: आज दोपहर में एम एस धोनी करेगें अपनी पहली फिल्म की घोषणा ! जानें क्या होगी फिल्म की स्टारकास्ट

आज दोपहर में धोनी अपने एंटरटेनमेंट कंपनी की पहली फिल्म और उसकी स्टारकास्ट का ऐलान करेंगे।

Dhoni Entertainment First Film: आज दोपहर में एम एस धोनी करेगें अपनी पहली फिल्म की घोषणा ! जानें क्या होगी फिल्म की स्टारकास्ट

Dhoni Entertainment First Film: क्रिकेट की दुनिया के बेहतरीन सितारो में से एक नाम अगर किसी का आता है तो वह है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ( MS Dhoni) जिनके क्रिकेट में जलवे  देखने के बाद अब इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जलवे देखने के लिए मिलेगे। जी हां आज दोपहर में धोनी अपने एंटरटेनमेंट कंपनी की पहली फिल्म और उसकी स्टारकास्ट का ऐलान करेंगे।

क्या तमिल भाषा में होगी पहली फिल्म

यहां पर खबर सामने आ रही है कि, अपने होमटाउन रांची में क्रिकेट के सितारे एम एस धोनी अपनी एंटरटेनमेंट कंपनी यानि कि, धोनी एंटरटेनमेंट की पहली फिल्म प्रोजेक्ट की घोषणा करेगें। जिसमें माना जा रहा है कि, एमएस धोनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी का पहला ड्रीम प्रोजेक्ट तमिल भाषा में होगा जिसकी कास्ट और टाइटल आज सामने आएगा। यह फिल्म ग्राफिकल नॉवेल अथर्व को लेकर बनाई जा सकती है जिसके लेखक रमेश थमिलमनी है. इसमें धोनी को एक सुपर हीरो के रूप में दिखाया गया है. वे इस एंटरटेनमेंट मनोरंजन कंपनी के तमिल वेंचर का निर्देशन करेंगे।

Image

प्रोडक्शन टीम ने की घोषणा

यहां पर डीईपीएल ने घोषणा करते हुए बताया कि, धोनी का तमिलनाडु के लोगों के एक बेजोड़ रिश्ता है. इस विशेष रिश्ते को और मजबूत करते हुए, धोनी एंटरटेनमेंट तमिल में अपनी पहली फिल्म का निर्माण करेगा. नॉवेल के लेखक ने भी इसे एक बेहतरीन मनोरंजक फिल्म बताया है। बताया जा रहा है कि, दक्षिणी भारतीय भाषाओं की फिल्मों में प्रवेश करने की योजना बना रही है. कंपनी तमिल के साथ तेलुगू और मलयालम में भी फिल्में बनाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article