/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ghjmk.jpg)
Sports Teams: दुनिया के सबसे फेमस क्रिकेट लीग आईपीएल के 16वें सीजन ने एक बार फिर लोगों को एन्जॉय करने का मौका दिया। लाखों भारतीय और एशियाई क्रिकेट दर्शक अपने फेवरेट खिलाड़ी एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ अन्य स्टार खिलाड़ियों के बीच हाई-पावर क्रिकेट एक्शन देखने के लिए अपनी स्क्रीन से चिपके रहते हैं।
यह भी पढ़ें... Rajasthan: पाक हिंदू शरणार्थियों की बस्तियों पर बुल्डोजर कार्रवाई के बाद विरोध प्रदर्शन तेज, IAS टीना डबी ने ये कहा
इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अल नसा स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लोकप्रियता के मामले में मात दे दी है।
हाल ही में जारी एक स्पोर्ट्स रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एशियाई देशों में क्रिकेट की लोकप्रियता के सामने रोनाल्डो की टीम भी मुकाबला में नहीं है। बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फुटबॉल क्लब अल नासर के साथ करार किया था, जिसके बाद वह इस टीम के साथ खेल रहे है।
स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी डेपोर्टेज़ और फियानंजास द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, MS Dhoni की चेन्नई सुपर किंग्स अप्रैल 2023 में सबसे लोकप्रिय एशियाई स्पोर्ट्स टीम है, जबकि विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स है जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फुटबॉल क्लब अल नासर चौथे स्थान पर था।
यह भी पढ़ें... Air India Flight Big Breaking: अचानक हवा में झटके खाने लगी फ्लाइट, कई यात्री हुए घायल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us