Pandit Dhirendra Shastri: 3 साल के बच्चे ने खोल दी पं. धीरेंद्र शास्त्री की पोल! बता दिया कब होगी बाबा बागेश्वर की शादी

Pandit Dhirendra Shastri: वीडियो में तीन साल की बच्चे ने बताया Pandit Dhirendra Shastri ki Shadi कब होगी? इस सवाल का जबाव दिया है।

Pandit Dhirendra Shastri: 3 साल के बच्चे ने खोल दी पं. धीरेंद्र शास्त्री की पोल! बता दिया कब होगी बाबा बागेश्वर की शादी

Pandit Dhirendra Shastri ki Shadi:  देश ही नहीं विदेश में भी प्रसिद्ध पंडित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कौन नहीं जानता। उनकी बजरंगबली की सिद्धि बुजुर्गों को तो अपना भक्त बनाए ही है साथ ही साथ इनकी बेवाक वक्तव्य शैली युवाओं को भी अपनी तरफ खींचती है।

हर किसी में मन पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कई सवाल उठते हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं। हालांकि कई बार इसे लेकर उन्हें माफी भी मांगनी पड़ जाती है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी कब होगी

हर किसी में मन में एक सवाल जरूर उठता है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी कब होगी (Pandit Dhirendra Shastri ki Shadi Kab hogi) इसका जबाव बाबा बागेश्वर के दरबार में ही मिल गया है।

दरअसल छतरपुर (Chhatarpur Hindi News) के एक निजी कॉलेज में पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri ki Shadi Kab hogi) का संवाद चल रहा था।

इस दौरान 3 साल की बच्चे से पंडित धीरेंद्र शास्त्री बात कर रहे थे। उन्होंने उस बच्चे को स्टेज पर बुलाया। जिसके बाद बच्चे ने तोतली जुबान में बाबा की शादी की भविष्यवाणी (Baba Bageshwar Dham ki Shadi) कर दी। उसने कहा गुरु का विवाह एक साल में हो जाएगा।

इस बात पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) जमकर ठहाके लगाते नजर आए। धीरेंद्र शास्त्री का ये वीडियो (Pandit Dhirendra Shastri Video) उनके यू ट्यूब चैनल भक्ति मंत्र पर जमकर वायरल हो रहा है।

किसने की पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी की भविष्यवाणी!

कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बच्चे से कहा मैं तो लड़का हूं, तुम लड़की हो या लड़का। तो बच्चे ने कहा मैं लड़का हूं। मेरा नाम युवराज सोनी है।

धीरेंद्र शास्त्री ने पूछा, का नाम है तुमाय बाप को...

[caption id="attachment_323080" align="alignnone" width="646"]Pandit Dhirendra Shastri ki Shadi पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बच्चे से पूछा ये सवाल[/caption]

धीरेंद्र शास्त्री ने बच्चे से पूछा कि तुम इस यूनिवर्सिटी में पढ़ते हो क्या तो बच्चे ने कहा कि हां पढ़ते हैं। शास्त्री जी ने कहा कि किस क्लास में पढ़ते हो तो मासूम बच्चा बोला हम कल बढ़े हो जाएंगे।

इसके बाद शास्त्री जी ने बुंदेलखंडी में पूछा का नाम है तुमाए बाप को...तो बच्ची ने बड़ी मासूमियत से कहा...पिताजी। शास्त्री जी ने पूछा बड़े होकर क्या बनोगे बच्चा बोला बाबा का भक्त बनूंगा।

बच्ची को स्टेज पर बुलाया

बच्ची की प्यारी बातें सुनकर शास्त्री जी ने बच्चे को स्टेज पर बुलाया अपनी गोद में बिठाया।

बच्चे ने सुनाया मंत्र

[caption id="attachment_323104" align="alignnone" width="647"]pandit dhirendra shastri ki Shadi पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की गोद में बैठ कर बच्चे ने गायत्री मंत्र सुनाया |[/caption]

बच्चे को गोद में बिठाकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बच्ची से पूछा कि मंत्र आता है तो बच्ची ने बड़ी ही प्यारी सी तुतलाती आवाज में गायत्री मंत्र और शिव मंत्र के साथ भजन सुनाए।

गुरुजी से कहा घर पर पर्चा भी बनाते हैं

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि तुम हमारे चेला बन जाओ। तो बच्चा बोला जी बन बिल्कुल। उसके बाद बच्चे ने कहा हम घर पर पर्चा भी बनाते हैं।

इतना ही नहीं हमारे घर पर भी वाई-फाई लगा है। शास्त्री ने पूछा क्या विचार है हमारा दरबार छुड़वाओगे क्या।

हाथ में झुनझुना लेकर बच्चे ने की पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भविष्यवाणी

[caption id="attachment_323105" align="alignnone" width="644"]pandit dhirendra shastri Shadi ठहाके लगाकर हँसते हुए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री[/caption]

इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ आसन पर बैठे बच्चे ने हाथ में झुनझुना रूपी गदा हिलाते हुए कहा कि एक साल में गुरुजी की शादी हो जाएगी।

इसके बाद बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Bagewshra Dham ke Pandit Dhirendra Shastri) ताली बजाकर ठहाके लगाते हुए हंसे और अपने आप को रोक नहीं पाए। इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पूछा कि तुम्हें शिक्षा किसने दी। तो इस पर बच्चे ने जबाव दिया कि पापा ने सिखाया है।

यह भी पढ़ें:Navratri Kanya Puja: बदलता दौर, कन्या पूजन में मैगी-फ्रूटी देना चाहिए या नहीं, क्या कहता है शास्त्र

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article