Bageshwar Sarkar : बागेश्वर सरकार ने मांगी माफी, साईं बाबा पर की थी विवादित टिप्पणी

Bageshwar Sarkar : बागेश्वर सरकार ने मांगी माफी, साईं बाबा पर की थी विवादित टिप्पणी Dhirendra Shastri apologizes after controversial comment on Sai Baba vkj

Bageshwar Sarkar : बागेश्वर सरकार ने मांगी माफी, साईं बाबा पर की थी विवादित टिप्पणी

Bageshwar Sarkar : बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बीते दो दिनों पहले साईं बाबा को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उनके बयान को लेकर देशभर में बवाल मच गया था। इतना ही नहीं उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा था कि सांई बाबा संत तो हो सकते हैं लेकिन उन्हें भगवान नहीं कहा जा सकता। धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर मचे बवाल के बाद उन्होंने माफी मांगी है।

मध्यप्रदेश में कब होंगे विधानसभा के चुनाव? पढ़िए पूरी खबर

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए माफी मांगी है। उन्होंने लिखा है कि मेरा हमेशा संतों के प्रति महापुरुषों के प्रति सम्मान है और रहेगा मैंने कोई एक कहावत बोली जो हम अपने संदर्भ में बोल रहे थे कि अगर हम छतरी पीछे लगाकर कहें कि हम शंकराचार्य हैं तो ये कैसे हो सकता है।

भारतीय राजनीति में इन नेताओं ने शुरू की थी इफ्तार पार्टी की परंपरा?

उन्होंने आगे लिखा कि हमारे शंकराचार्य ने जो कहा वो हमने दोहराया कि साईं बाबा संत फ़क़ीर हो सकते हैं और उन मे लोगों की निजी आस्था है। अगर कोई व्यक्ति किसी संत गुरु को निजी आस्था से भगवान मानता है वह उसकी निजी आस्था है, हमारा इसमें कोई विरोध नहीं। हमारे किसी शब्द से किसी के हृदय को ठेस पहुँची उसका हमें दिल की गहराइयों से दुख है और खेद है-बागेश्वर धाम सरकार..

आपको बता दें कि बीते दो दिन पहले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि हमारे धर्म में शंकराचार्य का सबसे बड़ा स्थान है। उन्होंने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है। उन्होंने कहा था कि गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता। उनकी इस बात से साईं बाबा के भक्तों की भावनाएं आहत हुईं और उनसे माफी मांगने की बात कही गई।

मध्यप्रदेश में कब होंगे विधानसभा के चुनाव? पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article