Dhirendra Krishna Shastri: भाई शालिग्राम गर्ग की गुंडागर्दी को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए भाई की इस करतूत पर नाराजगी जताई है. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि उनके भाई शालिग्राम पर जो भी आरोप लग रहे हैं, उसकी कानून जांच करके कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि हम भाई के इस बर्ताव से खुश नहीं हैं. पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई करे. भारत में कानून है और हम कानून के साथ हैं.
भाई के बर्ताव से प्रसन्न नहीं: धीरेन्द्र शास्त्री
बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा बागेश्वर धाम में भाई शालिगराम की मारपीट करने के मामले में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम अपने भाई के इस बर्ताव से प्रसन्न नहीं हैं. हमारा मन पीड़ा में है. इसको लेकर हम यही कहेंगे कि भारत में कानून है, हम कानून के साथ हैं. कानून को कठोरता के साथ वैधानिक करवाई करनी चाहिए और जांच करनी चाहिए. हम भाई के साथ नहीं हैं.
मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद पर पूज्य सरकार द्वारा जारी बयान… pic.twitter.com/8Xq0v55I7c
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) June 1, 2024
हमसे जुड़े हुए लोगों का विषय हमसे ना जोड़ें: धीरेन्द्र शास्त्री
उन्होंने कहा कि हम अपनी यात्रा पर निकले हैं. हम अपने जीवन में ऐसी यात्रा पर निकले हैं, जिसमें लक्ष्य लंबा और संघर्ष ज्यादा है. इन्हीं संघर्षों में पड़े रहेंगे तो हम अपना कार्य नहीं कर पाएंगे. हिन्दू एकता नहीं कर पाएंगे. हमारी प्रार्थना है कि कृपया करके गांवदारी का, हमारे परिवार का, हमसे जुड़े हुए लोगों का विषय हमसे ना जोड़ा जाए. सभी को अपना कर्म भोगना पड़ता है. जो जैसा करेगा वो वैसा पाएगा. हम कानून के साथ हैं. हम अपने मार्ग पर तब तक चलेंगे, जब तक हमारे इस शरीर में प्राण रहेगा.
शालिग्राम पर घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट का आरोप
बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग और उसके गुंडों पर शुक्रवार को बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा में एक घर में घुसकर लोगों से मारपीट का आरोप लगा था. घर में घुसककर महिलाओं से मारपीट करने और एक नाबालिग लड़की का कपड़ा फाड़ने का आरोप है. इस गुंडागर्दी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोगों की डंडों से पिटाई कर रहे हैं.
शालिग्राम गर्ग ने पहले अपने पूर्व मित्र जीतू तिवारी के घर पर जाकर मारपीट की फिर उसका एक चैट भी वायरल हुआ. जिसमें शालिग्रम अपने दोस्त को धमकी दे रहे हैं कि तू लॉरेंस बिश्नोई को जानता है न. साथ ही उसे लिख रहे हैं कि अगर नहीं जानता है तो इंटरनेट पर सर्च कर लेना. इसके साथ ही चैट में जीतू को 72 घंटे के अंदर अस्तित्व खत्म करने की धमकी भी दी गई. बताया गया है कि शालिग्राम गर्ग का जीतू तिवारी (पूर्व मित्र) से लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था. बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई.
यह भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री के भाई की गुंडागर्दी: गांव के ही सेवादार के घर में घुसकर मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल