हाइलाइट्स
-
विवादों में फंसे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई
-
शालिग्राम गर्ग ने टोलकर्मियों पर किया हमला
-
शालिग्राम समेत 10 लोगों पर FIR दर्ज
-
पिछले साल शादी में लहराया था तमंचा
Dhirendra Shastri’s brother: छतरपुर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग (Dhirendra Shastri’s brother) एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं।
सौरभ उर्फ शालिग्राम (Dhirendra Shastri’s brother) ने इस बार टोल प्लाजा के कर्मियों के साथ मारपीट कर दी है।
घटना के बाद फरार हो गए छोटे महाराज
दरअसल, छतरपुर जिले में टोलकर्मियों ने टोल को लेकर कुछ लोगों की गाड़ी रोक दी। इस दौरान छोटे महाराज शालिग्राम (Dhirendra Shastri’s brother) ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया और उसके बाद वे वहां से फरार हो गए।
धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर FIR दर्ज
हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री के भाई (Dhirendra Shastri’s brother) पर गुलगंज थाने में आईपीसी की धारा 323, 294, 506, 427(34) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों को खोज रही है।
पहले तमंचे पर मचाया था बवाल
शालिग्राम गर्ग (Dhirendra Shastri’s brother) इससे पहले भी विवादों में फंस चुके हैं। पिछले साल 2023 में शालिग्राम का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। जब उन्होंने एक शादी में घुसकर दलित परिवार को तमंचे के बल पर धमकाया था।
दरअसल, 1 फरवरी 2023 को शालिग्राम (Dhirendra Shastri’s brother) छतरपुर के गढ़ा गांव में एक शादी में पहुंच गए थे। ये शादी एक दलित परिवार की बेटी की थी।
इस शादी में जाकर शालिग्राम (Dhirendra Shastri’s brother) ने तमंचे के बल पर लोगों को धमकाया था।
इन धाराओं में दर्ज हुआ था केस
शादी में मचाए बवाल को लेकर गर्ग (Dhirendra Shastri’s brother) और उनके साथी राजाराम तिवारी पर मारपीट, धमकी देने, जान से मारने की धमकी समेत संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर आईपीसी की धाराओं 294, 323, 506, 427 पर केस दर्ज कर लिया गया था।
साथ ही उन पर एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) के तहत केस दर्ज कर लिया गया था।
ये भी पढ़ें: MP News: लद्दाख में सेना का ट्रक खाई में गिरा, छतरपुर का जवान हुआ शहीद, आज होगा अंतिम संस्कार
MP Latats News: बीच बचाव करना युवक को पड़ा भारी, गंवानी पड़ी जान; घर वालों ने किया चक्काजाम