Dharmendra Apologies: धर्मेंद्र ने मांगी हेमा मालिनी और बेटियों से माफी, ईशा ने कुछ यूं दिया जवाब

हाल ही में अभिनेता धर्मेंद्र का पब्लिकली माफी मांगने का रिएक्शन सामने आया है तो वहीं पर इस पर बेटी ईशा देओल ने कुछ यूं जवाब दिया है।

Dharmendra Apologies: धर्मेंद्र ने मांगी हेमा मालिनी और बेटियों से माफी, ईशा ने कुछ यूं दिया जवाब

Dharmendra apologies: हाल ही में देओल परिवार में करण देओल (Karan Deol) की शादी का इवेंट हुआ इस मौके पर पूरा परिवार और संगे संबंधी मौजूद रहे। वहीं पर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां नदारद दिखीं। माना जा रहा था कि शादी के मौके पर वे आएंगे। इस पर हाल ही में अभिनेता धर्मेंद्र का पब्लिकली माफी मांगने का रिएक्शन सामने आया है तो वहीं पर इस पर बेटी ईशा देओल ने कुछ यूं जवाब दिया है।

सुपरस्टार धर्मेंद्र ने मांगी माफी

यहां पर खुद अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी दूसरी पत्नी और बेटियों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी ईशा देओल के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की। जिसमें लिखा था, 'ईशा, अहाना, हेमा मालिनी और मेरे सभी प्यारे बच्चे... प्यारे तखतानी और वोहरा... आप सभी को ढेर सारा प्यार और तहेदिल से बेहद सम्मान।

बढ़ती उम्र और बीमारी मुझे आपके निजी तौर पर बात करने की इजाजत नहीं दे रही... लेकिन... (हाथ जोड़कर माफी मांगने का इमोजी)।' धर्मेंद्र का ये पोस्ट हर किसी को इमोशनल कर गया।

publive-image

बेटी ईशा ने कुछ यूं दिया जवाब

इस पोस्ट पर बेटी ईशा देओल का रिएक्शन सामने आया है सोशल मीडिया पर अपनी एक फैमिली पिक शेयर करते हुए लिखा, 'आपको ढेर सारा प्यार पापा... आप बेस्ट पापा हो। आपको बिना किसी शर्त के ढेर सारा प्यार और ये आप जानते हैं। खुश रहिए और हमेशा अपना स्वस्थ रहिए। आपको ढेर सारा प्यार।'

publive-image

बता दें कि, यूजर्स ने इन पोस्ट पर जमकर रिएक्शन दिए है सुपरस्टार धर्मेंद्र और ईशा देओल की इन पोस्ट्स पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, 'कितना प्यारा परिवार है।' जबकि एक ने कमेंट कर लिखा, 'धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ी है।'

पढ़ें ये खबर भी- 

Aadhar Phone link: आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है या नही, ऐसे करें चेक

MP World Heritage Sites: ये हैं मध्य प्रदेश के खास पर्यटन स्थल, जिन्हे विश्व धरोहरों में किया गया है शामिल

Insurance Claim: अब इंटरैक्टिव ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म्‍स से आसान होगी बीमा की दावा प्रक्रिया, जानें कैसे

Chandrayaan-3: भारत बनेगा दुनिया का चौथा देश, इस दिन लॉन्च किया जाएगा चंद्रयान-3

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article