धार में दिन दहाड़े तेज रफ्तार से चल रहे ट्रक से बाइक सवार बदमाशों द्वारा चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में चलते ट्रक पर चढ़कर एक बदमाश सामान चोरी कर पीछे चल रहे बाइक सवार दो लोगों को देते नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में देख सकते है कि तेज रफ्तार में चल रहे एक ट्रक में एक युवक ऊपर चढ़ा हुआ है और वह तिरपाल काटकर सामान निकाल कर पीछे चल रहे बाइक सवार को दे रहा है। सड़क पर चल रहे किसी व्यक्ति ने इस चोरी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।