MP Sharaabi Madam: स्कूल में शराबी मैडम का हंगामा, नशे में स्टाफ से बहसबाजी का वीडियो वायरल, विभाग ने किया सस्पेंड

धार जिले के मनावर क्षेत्र से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां महिला टीचर शराब के नशे में स्कूल में पहुंचीं और बच्चों के सामने हंगामा किया। घटना का वीडियो सामने आने बाद शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

MP Sharaabi Madam: स्कूल में शराबी मैडम का हंगामा, नशे में स्टाफ से बहसबाजी का वीडियो वायरल, विभाग ने किया सस्पेंड

हाइलाइट्स

  • धार के स्कूल में नशे में धुत शिक्षिका का वीडियो वायरल।
  • शराब के नशे में स्कूल पहुंचीं महिला टीचर, हंगामा किया।
  • प्रिंसिपल और टीचर्स ने की शिकायत, शिक्षिका सस्पेंड।

Dhar Drunk Lady Teacher Ruckus: मध्य प्रदेश के धार जिले के सरकारी स्कूल से बेहद हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई है, यहां महिला टीचर शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंच गई। मैडम शराब पीने के बाद क्लास रूम में पहुंची थी। इसके बाद टीचर ने बच्चों के सामने ही जमकर हंगामा किया। मैडम को शराब के नशे में देखकर हर कोई हैरान रह गया। मैडम नशे में बहसबाजी करते हुए वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब मामले में प्रिंसिपल समेत अन्य टीचर्स ने मामले में प्रशासन से शिकायत की है। शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करके हुए आरोपी मैडम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

शराब पीकर स्कूल पहुंची लेडी टीचर

धार के मनावर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सिंघाना गांव के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षिका कविता कोचे पर शराब पीकर स्कूल में आने और हंगामा करने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि शिक्षिका कविता कोचे शराब के नशे में स्कूल में पहुंचीं और छात्रों के सामने हंगामा किया। इस दौरान स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों ने शिक्षिका का विवाद करते हुए वीडियो बना लिया, जिसमें वो लड़खड़ाते हुए दिखाई दे रही हैं।

नशे में मैडम ने कहा- ये मेरा स्कूल है...

आरोप है कि महिला शिक्षिका शराब के नशे में स्कूल पहुंचीं और स्टाफ से अभद्र व्यवहार किया। मैडम न केवल उन्होंने स्टाफ से दुर्व्यवहार किया, बल्कि धमकी भी दी। साथ ही स्टाफ और स्टूडेंट्स के सामने अभद्र शब्दों कहे। बताया जा रहा शिक्षिका कविता कोचे 23 जून को शराब के नशे में स्कूल पहुंची थीं। स्टाफ ने जब उनसे नशे में आने का कारण पूछा, तो मैडम ने हाथ जोड़े, लेकिन जब स्टाफ ने शिकायत करने की बात कही, तो उन्होंने कहा- “तुमने बोला तो मैं 12 बजा दूंगी, ये मेरा स्कूल है।” इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शिक्षिका का लड़खड़ाता व्यवहार और धमकी भरे शब्द साफ सुने जा सकते हैं।

प्रिंसिपल और टीचर्स ने की शिकायत

प्रधान अध्यापिका ममता राठौर और स्कूल के प्रभारी प्राचार्य जुवान सिंह बघेल ने बघेल सहित अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत भेजी गई। शिकायत में कहा गया है कि कोचे मैडम शराब के नशे में स्कूल पहुंचती हैं, और स्टाफ और छात्रों के सामने अभद्र भाषा बोलती हैं। यह स्थिति पिछले कई दिनों से लगातार बनी हुई है, कई बार समझाने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ।

ये खबर भी पढ़ें...सिंहस्थ कुंभ के लिए चलेंगी 100 स्पेशल ट्रेनें, रेल से उज्जैन पहुंचेंगे 1 करोड़ श्रद्धालु

शिक्षा विभाग ने टीचर को किया सस्पेंड

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग के सहायक आयुक्त एनएस बरकड़े का कहना है कि शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। विभागीय जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों पर असर और अनुशासनहीनता

शिक्षकों के अनुसार, कोचे मैडम का नशे में आना स्कूल का अनुशासन बिगाड़ रहा है। यह बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है, उन्हें डर व असहजता हो रही है। बच्चों और स्टाफ में डर का माहौल है। उनका यह गलत व्यवहार न केवल स्कूल की गरिमा को ठेस पहुंचा रहा है, बल्कि बच्चों के मानसिक विकास को भी प्रभावित कर रहा है। स्टाफ ने प्रशासन से शिक्षिका कोचे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ताकि स्कूल का वातावरण सही हो सके।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP CNG Tax Discount: एमपी नें नहीं मिल रहा सीएनजी वाहनों पर 1% टैक्स छूट का फायदा, कोर्ट जाने की तैयारी में ग्राहक!

publive-image

MP CNG Tax Discount: मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा 27 मार्च 2025 को लागू की गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वाहनों पर 1 प्रतिशत मोटर व्हीकल टैक्स में छूट देने का घोषणा की गई थी। इसके बाद 28 अप्रैल को परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी पुष्टि भी कर दी थी। इसके बावजूद, ढाई महीने बीत जाने के बाद भी राज्य के वाहन पोर्टल पर यह छूट लागू नहीं हो सकी थी, जिससे गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों और डीलर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article