Dhar Patakha Market Fire: धार में पटाखा दुकानों में लगी आग, 20 दुकानें और 5 घर जले, 6 लोग झुलसे, 3 गंभीर

Dhar Patakha Market Fire: धार के गंधवानी के बिल्दा गांव में साप्ताहिक बाजार के दौरान पटाखा दुकानों में लगी आग से 20 से ज्यादा दुकानें जल गईं। हादसे में 6 लोग झुलसे, जिनमें 3 को गंभीर हालत में धार रेफर किया गया है।

Dhar Patakha Market Fire Patakha Dukan Aag Firecracker accident hindi news

हाइलाइट्स

  • 20 पटाखा दुकानें और 5 घर जले
  • आग लगने से 6 लोग झुलसे, 3 गंभीर
  • आग से करीब 50 लाख रुपये का नुकसान

Dhar Patakha Market Fire: धार जिले के गंधवानी क्षेत्र के बिल्दा गांव में शुक्रवार दोपहर साप्ताहिक बाजार में लगी भीषण आग ने हाहाकार मचा दिया। बताया जा रहा है कि पटाखे बेचने वाली दुकानों से शुरू हुई यह आग कुछ ही मिनटों में फैल गई और करीब 20 से ज्यादा दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। घटना दोपहर करीब 2 बजे की है, जबकि शाम 4:30 बजे तक दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1979194541488869655

चिंगारी से भड़की आग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक दुकान पर पटाखे देखने आए बच्चे के हाथ से चिंगारी उड़ी, जिसने दूसरे पटाखों को सुलगा दिया। देखते ही देखते आग ने पास की दुकानों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे।

[caption id="attachment_916715" align="alignnone" width="863"]Dhar Patakha Market Fire पटाखा दुकानों में आग[/caption]

लाखों का नुकसान, बाइक और मकान भी जलकर खाक

स्थानीय व्यापारी शब्बीर बोहरा ने बताया कि हादसे में एक बाइक पूरी तरह जल गई और करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग इतनी तेज थी कि दुकानों से सटे पांच मकान भी इसकी चपेट में आ गए।

बड़ा हादसा टला

आग की तेजी को देखते हुए आसपास के लोग तुरंत बाल्टियों और पाइपों से पानी डालने लगे। कुछ देर में दमकल की टीम भी पहुंच गई। भीड़ और रिहायशी इलाका होने के बावजूद संयुक्त प्रयासों से आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। गंधवानी तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

[caption id="attachment_916716" align="alignnone" width="880"]fire dhar एक दुकान के बाद तेजी से फैली आग[/caption]

3 गंभीर रूप से झुलसे, धार रेफर

थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने बताया कि घटना में छह लोग घायल हुए हैं। इनमें मालसिंह (45), संतुबाई (42) और कालू (55) की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल धार रेफर किया गया है। डॉ. भव्या वास्केल ने बताया कि तीन अन्य डेबर सिंह (55), मेह सिंह (35) और सारीबाई (40) का इलाज गंधवानी में किया जा रहा है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

हजारों की भीड़ में मची भगदड़

[caption id="attachment_916717" align="alignnone" width="905"]dhar fire आग लगने के बाद बाजार में भगदड़[/caption]

दीपावली से पहले बाजार में पटाखों की अस्थाई दुकानें लगाई गई थीं। हादसे के वक्त बाजार में करीब दो हजार लोग मौजूद थे। अचानक आग लगने पर लोगों में भगदड़ मच गई और कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

ये खबर भी पढ़ें: MP New Promotion Policy 2025: प्रमोशन में आरक्षण पर सपाक्स-अजाक्स आमने-सामने, नए नियमों और बैकलॉग पर टकराव

व्यापारी फरार, जांच शुरू

गंधवानी थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना के अनुसार, अधिकांश पटाखा व्यापारी मनावर और गंधवानी क्षेत्र के हैं, जो घटना के बाद से मौके से फरार हैं। पुलिस ने बचे हुए सामान को सुरक्षित रखवाया है और आगजनी के कारणों की जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

MP Weather Update: दिवाली पर साफ रहेगा मौसम, कहीं भी बूंदाबांदी के आसार नहीं, ठंडी होंगी रातें

MP Weather Update

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में दिवाली के तीन दिन मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। कहीं भी बूंदाबांदी या बारिश के आसार नहीं है। कहीं-कहीं बादल की आवाजाही रहेगी, हालांकि रातें ठंडी होंगी।

भोपाल मौसम केंद्र की वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन के मुताबिक, आज रात यानी शुक्रवार, 17 अक्टूबर, 2025 को साउथ रीजन में बूंदाबांदी के आसार रहेंगे। पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि रात के न्यूनतम तापमान में कमी रिकार्ड की गई है। दो से तीन दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article