हाइलाइट्स
-
धार भोजशाला परिसर में ASI सर्वे का आज दूसरा दिन
-
भोपाल- दिल्ली की टीम परिसर में कर रही है सर्वे
-
6 हफ्ते के अंदर टीम सर्वे रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपेगी
Dhar Bhojshala ASI Survey का आज दूसरा दिन है. सर्वे के लिए दिल्ली और भोपाल की टीम पहुंची है. MP High Court के आदेश पर भोजशाला परिसर में सर्वे किया जा रहा है.
हिंदू पक्ष की ओर से आशीष गोयल और गोपाल शर्मा सर्वे टीम के साथ भोजशाला में हैं. मुस्लिम पक्ष के लोग भी सर्वे टीम के साथ गए हुए हैं.
मुस्लिम पक्ष की ओर से कमाल मौलाना वेलफेयर सोसाइटी के समद खान परिसर पहुंचे हैं.परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. परिसर में फिलहाल पर्यटकों की
60 कैमरों में कैद किए जा रहे रिकॉर्ड
टीम ने इसके पहले कल यानी (22 मार्च) शुक्रवार को सर्वे किया था. इस दौरान उन स्थानों को चिह्नित किया जाना है. टीम ने 60 कैमरों में सर्वे वाली जगहों को रिकॉर्ड किया जाएगा.
टीम दोपहर में जुमे की नमाज से पहले भोजशाला परिसर से बाहर आ गई थी. करीब 6 घंटे ही कल काम हुआ था. वहीं मुस्लिम पक्ष की सर्वे पर रोक लगाने की याचिका पर अर्जेंट हियरिंग वाली मांग को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी.
ASI सर्वे के ये हैं महत्वपूर्व बिंदू
Dhar Bhojshala ASI Survey के लिए उत्खनन वैज्ञानिक पद्धति से किया जा रहा है. जिसमें GPS GPR तकनीक के साथ कार्बन डेटिंग समेत अन्य नई तकनीकों का प्रयोग किया जाएगा.
परिसर की बाउंड्रीवाल से 50 मीटर की दूरी तक ASI सर्वे करेगी. कमेटी की निगरानी ASI के वरिष्ठ अधिकारियों कर रहे हैं. सर्वे के दौरान सभी गतिविधियों की पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
परिसर के बंद पड़े कमरों, खुले परिसर और सभी पिलर्स का सर्वे (Dhar Bhojshala ASI Survey) होगा. उत्खनन सर्वे की रिपोर्ट टीम 2 महीने के अंदर पेश करेगी.
शहर में भारी पुलिस बल तैनात
सुरक्षा के लिहाज से सर्वे स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है. सिटी एएसपी, सीएसपी, तीन डीएसपी, आठ थाना प्रभारी भी मौजूद हैं.
शहर में भी कई हाई राइज भवनों पर पुलिस तैनात की गई है. शहर के 25 चौराहों पर पुलिस का फिक्स पॉइंट बनाया गया है.
मुस्लिम पक्ष पांच वक्त की नमाज की मांगेगा इजाजत
मुस्लिम पक्ष शहर काजी वकार सादिकने कहा कि हम कमल मौलाना वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष को भी बुलाएंगे और बैठकर बात करेंगे.
हमारे पास डॉक्यूमेंट हैं कि यह मस्जिद है. हम यहां पर पांच टाइम की नमाज के लिए इजाजत लेंगे.
बता दें मामले में अब हम 5 टाइम की नमाज पढ़ेंगे। सुप्रीम कोर्ट मुस्लिम पक्ष की याचिका पर 1 अप्रैल को सुनवाई करेगा. मुस्लिम पक्ष ने जल्दी सुनवाई की मांग की थी.
जिसपर कोर्ट ने कहा था कि तारीखें आगे-पीछे नहीं होती हैं. समुदाय को सुनवाई का मौका मिलेगा.