Dhar Accident : ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर, हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल

Road Accident: कार-ट्रक टक्कर में भीषण टक्कर, तीन महिलाओं की मौत

धार। जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों Dhar Accident की दर्दनाक मौत हो गई। मनावर रोड पर अमझेरा के पास ट्रक और पिकअप की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि सभी पिकअप में सवार होकर मजदूरी करने जा रहे थे, तभी हादसे का शिकर हो गए। अमझेरा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ केद्र अमझेरा भेजा गया।

जानकारी के अनुसार अमझेरा-मनावर मार्ग पर रविवार सुबह 7 बजे एक पिकअप वाहन और ट्रक की टक्कर में मजदूरों की मौत हो गई और कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शीतला मात मंदिर के पास हुआ। इन दिनों क्षेत्र में सोयाबीन की कटाई का कार्य तेजी से चल रहा है, अल सुबह से ही वाहन मजदूरों को लेकर खेतों की ओर निकलते हैं। जानकारी के अनुसार मनावर की और से मजदूरों से भरा पिकअप वाहन आ रहा था वहीं अमझेरा से मनावर की ओर जा रहे ट्रक से उसकी भिंडत हो गई। भिंडत होते है पिकअप मे बैठे मजदूर गिर गए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article