Dhanush पर भड़कीं Nayanthara: कहा- वे घटिया इंसान; एक्टर ने नयन की डॉक्यूमेंट्री पर भेजा था 10 करोड़ का नोटिस

Dhanush and Nayanthara Controversy: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की डॉक्टूमेंट्री के खिलाफ साउथ एक्टर धनुष ने 10 करोड़ का केस ठोक दिया है।

Dhanush- Nayanthara Controversy

Dhanush- Nayanthara Controversy

Dhanush and Nayanthara Controversy: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों में मुश्किलों में नजर आ रही हैं। आजकल एक्ट्रेस अपनी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' (Dhanush- Nayanthara Controversy) को लेकर चर्चाओं में हैं। इसी डॉक्टूमेंट्री के खिलाफ साउथ एक्टर धनुष ने 10 करोड़ का केस ठोक दिया था।

इसे लेकर अब नयनतारा (Dhanush- Nayanthara Controversy) ने सोशल मीडिया पर 3 पेज का लेटर डाला है, जिसमें वे धनुष पर जमकर भड़ास निकाल रही हैं। इस लेटर में नयनतारा ने खुलासा किया की धनुष की वजह से 2 साल तक उनकी डॉक्यूमेंट्री रिलीज नहीं हो पाई। वह उनकी परमिशन का इंतजार करती रहीं।

धनुष ने क्यों भेजा लीगल नोटिस

बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही 'नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल' का ट्रेलर (Dhanush- Nayanthara Controversy) रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर में मेकर्स ने तमिल फिल्म 'नानुम राऊडी धान' का म्यूजिक इस्तेमाल किया था। इस फिल्म को धनुष ने प्रोड्यूस किया था। अब इसी म्यूजिक को लेकर धनुष ने नयनतारा को लीगल नोटिस भेजा था।

मेरा इंडस्ट्री में कोई नहीं: नयनतारा

nayanthara

नयनतारा (Dhanush- Nayanthara Controversy) ने लेटर में धनुष को संबोधित करते हुए लिखा- आपके पिता और भाई के समर्थन और आशीर्वाद से आप जैसा एक स्थापित अभिनेता, एक जाने-माने निर्देशक, को इसे पढ़ने और समझने की जरूरत है। सिनेमा के रूप में हम सभी जानते हैं कि यह मेरे जैसे लोगों के लिए अस्तित्व की लड़ाई है। एक स्व-निर्मित महिला जिसके पास कोई नहीं है और न ही इंडस्ट्री में कोई लिंक है। उन्होंने आगे लिखा कि- वे जहां है, अपने दम पर हैं।

उन्होंने कहा- 'मैं इसका श्रेय अपनी कार्य नीति को दूंगा जो उन सभी के लिए कोई रहस्य नहीं है जो मुझे जानते हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात, दर्शकों और मेरी फिल्म बिरादरी की सद्भावना के लिए। मेरी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री की रिलीज का सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि सभी को काफी इंतजार था। लेकिन मेरे बहुत सारे प्रशंसक और शुभचिंतक हैं। इसमें सहयोगियों की एक पूरी टीम लगी और फिल्म मित्रों ने सभी कठिनाइयों के बावजूद इसे आगे बढ़ाया है।

nayanthara dhanush

नयनतारा ने यह भी बताया कि उनकी टीम पिछले दो सालों से धनुष से इस डॉक्यूमेंट्री के लिए NOC लेने की कोशिश में जुटी है, लेकिन धनुष ने इसका जवाब देने से बेहतर डॉक्यूमेंट्री को फिर से एडिट करवाना सही समझा।

यह आपका अब तक का सबसे घटिया स्तर है

नयनतारा (Dhanush- Nayanthara Controversy) ने कहा कि- यह आपका अब तक का सबसे घटिया स्तर है और यह आपके कैरेक्टर के बारे में काफी कुछ कह रहा है।

18 नवंबर को रिलीज हो रही डॉक्यूमेंट्री

नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' 18 नवंबर को रिलीज हो रही है। ये डॉक्यूमेंट्री नयनतारा की जिंदगी के कई पहलुओं पर आधारित है।

ये भी पढ़ें...द साबरमती रिपोर्ट रिव्यू: विक्रांत की एक्टिंग ने फिर जीता दिल, क्या कहानी ने भी दिखाया कमाल? पढ़ें फिल्म का रिव्यू!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article