Dhanush-Aishwarya Rajnikanth Reunite: टॉलीवुड में स्टार्स की नई फिल्मे जहां पर सामने आती है वहीं पर तलाक की खबरें भी चर्चा में रहती है। हाल ही में साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने (Dhanush-Aishwarya Rajnikanth) ने एक बार फिर अपने तलाक के फैसले को टालने का फैसला लिया है। बता दें कि, जनवरी में दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया था दोनों कपल का एक बेटा भी है।
दोनों परिवारों ने की बात
आपको बताते चलें कि, दोनों कपल के परिवारों ने रजनीकांत के घर पर एक बैठक की, जहां यह तय किया गया कि धनुष और ऐश्वर्या अपने रिश्ते पर काम करने की कोशिश करेंगे। जिसके बाद कपल ने अपने तलाक को विराम देते हुए एक बार फिर रिश्ते को लेकर सोचा है।
जनवरी में किया था तलाक का एलान
आपको बताते चलें कि, बीते जनवरी में धनुष और ऐश्वर्या दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए जनवरी में अपने तलाक की घोषणा की थी। धनुष ने पोस्ट में लिखा- हमने 18 साल दोस्त, कपल, माता-पिता के रूप में एक-दूसरे के शुभचिंतक को रूप में बिताए। लेकिन आज हम ऐसी जगह खड़े हैं, जहां हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं। ऐश्वर्या और मैंने एक जोड़े के रूप में अलग होने का फैसला किया है, जिससे हम खुद को बेहतर तरीके से समझने का मौका दे सकें। जिसके बाद अब रिश्ते को एक और मौका देने की बात कही गई है।