भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धनतेरस के पावन मौके पर परिवार के साथ न्यू मार्केट पहुंचे। पत्नी साधना सिंह के साथ धनतेरस की पूजा के लिए चांदी का सिक्का और बर्तन खरीदे। सीएम शिवराज इस दौरान पान की एक दुकान पर जाकर एक पान भी बंधवाया और इसका स्वाद चखा। प्रदेशवासियों को शिवराज ने धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘हम अपनी परंपराएं और संस्कृति को इसी तरह आगे बढ़ाएंगे’।
आगे उन्होंने कहा कि, ‘हम परंपरा के अनुसार हर साल बर्तन खरीदते हैं, आज चांदी का सिक्का और बर्तन भी खरीदे हैं। लक्ष्मी जी गणेश जी सब पर कृपा की वर्षा करें।
सीएम शिवराज के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी खरीददारी के लिए न्यू मार्कट पहुंचे। अपनी पत्नी के साथ उन्होंने भी धनतेरस की खरीददारी की, धनतेरस और दीपावली की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।