Dhan Samarthan mulya 2024-25: छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान खरीदी की तैयारी चल रही है। राज्य सरकार इस साल लगभग 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने की योजना बना रही है, जो वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में 16 लाख मीट्रिक टन ज्यादा है। खाद्य मंत्री दयाल बघेल की अध्यक्षता में खरीफ सीजन 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (Rice Purchase in CG) और कस्टम मिलिंग की नीति की समीक्षा की गई।
धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए तय
छत्तीसगढ़ सरकार ने दीपावली के बाद धान खरीदी (Dhan Kharidi Chhatisgarh) का निर्णय लिया है। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि सरकार 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगी। इसके लिए सभी धान खरीदी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन का उपयोग होगा और 30 हजार गठान बारदाने की खरीदी की जाएगी। यह निर्णय मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक में लिया गया। खाद्य मंत्री ने कहा राज्य मंत्रि परिषद की बैठक में ही इसका अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
160 लाख मीट्रिक टन की होगी खरीदी
छत्तीसगढ़ में लगभग 37.46 लाख किसान परिवार हैं, जिनमें से 80% लघु और सीमांत किसान हैं। राज्य में धान, सोयाबीन, उड़द और अरहर मुख्य खरीफ फसलें हैं। पिछले वर्ष, राज्य में समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी (Dhan Samarthan mulya) की गई थी, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। वहीं इस साल सरकार ने 160 लाख मीट्रिक टन की खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।
यह भी पढ़ें: MP News: Anurag Jain बने नए मुख्य सचिव, सुबह 10 बजे मंत्रालय पहुंचकर करेंगे पदभार ग्रहण
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
बैठक में धान खरीदी, उठाव, कस्टम मिलिंग, और परिवहन पर विस्तार से चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान खरीदी के साथ-साथ धान का उठाव किया जाएगा। धान उठाव 31 मार्च तक अनिवार्य होगा। इसके अलावा, किसानों के लिए उपार्जन केंद्रों पर बैठक, पेयजल, कंप्यूटर और इंटरनेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: 1 Oct ka Panchang: मंगलवार को क्या है सूर्योदय-सूर्यास्त का समय, पढ़ें आज का पंचांग