Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक ऐसा पीपल का पेड़ है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इसके साथ ही जिस दुकान में यह पेड़ उग आया है, उस दुकानकार की किस्मत चमक गई है. ऐसा शहर के गोलबाजार स्थित भारत वस्त्रालय के प्रोपाइटर अजय आहूजा का कहना है. यह पेड़ देखने पर लगता है कि किसी कंट्रक्शन के बीच कोई गुलदस्ता हो. 50 फीट का यह पीपल का पेड़ का तना गोल नहीं, बल्कि चपटा है.
तने के नीचे का हिस्सा मंदिर की तरह
मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, प्रोपाइटर अजय आहूजा बताते हैं कि जब दुकान बनवाने 2017 में नक्शा बनवाया तो इंजीनियर ने पेड़ को बाधा बताया. जब अचानक जड़ के पास दीवार गिरी तो इस पीपल पेड़ का तना चपटा था. पांच भागों में बटा तना 15 फीट तक एक ही लाइन में था. तने के नीचे का हिस्सा कुछ-कुछ मंदिर जैसा दिखता है. जिसके बाद व्यापारी ने फैसला किया कि इस पेड़ को काटेंगे नहीं बल्कि भगवान समझकर पूजा करेंगे.
पेड़ के चलते अच्छा चल रहा व्यापार: दुकानदार
वैसे तो पेड़ किसी भी मकान के लिए खतरा ही माना जाता है. इनकी जड़े मजबूत से मजबूत निर्माण को भी फाड़ देती है. लेकिन दुकान के मालिक भारत भूषण इस पेड़ को खतरा नहीं मानते. उन्होंने इसे सहेजकर रखने का संकल्प लिया है. यहां तक की इस दुकान में काम करने वाले 48 कर्मचारी भी इस पेड़ में आस्था रखते हैं. दुकान के मालिक ने कहा कि पेड़ से व्यापार में दिक्कत नहीं बल्कि पेड़ की ही कृपा से व्यापार भी अच्छा चल रहा है.
जड़ में चबूतरा बनवाकर की गई शिवलिंग स्थापना
कपडे के इस दुकान का क्षेत्रफल 3 हजार वर्ग फीट है. दुकान से पेड़ तक 1 हजार वर्गफीट में कपडे़ सजे हैं. बीच के 500 वर्ग फीट में पीपल का पेड़ फैला हुआ है. साथ ही 1500 वर्ग फीट में कपड़े का अलग से दुकान सजा है. लोग जब दुकान के अंदर पीपल पेड़ के पास पहुंचते हैं, तो इसे मंदिर समझते हैं और इसकी तस्वीरें उतारने लगते हैं. जड़ में चबूतरा बनवाकर विभिन्न धर्म प्रतीकों की मूर्ति या तस्वीरें रख दी गई है. नंदी के साथ शिवलिंग की भी स्थापना की गई है.
यह भी पढ़ें: CG Coal Scam: कोर्ट ने निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया को रिमांड पर भेजा, क्या है कोयला घोटाला मामला?