Dhamtari CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीती रात एक शातिर चोर ने ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रुपये की चांदी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी चुरा ली। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के रिसाई पारा स्थित राधेकृष्ण ज्वेलर्स की है। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा है, जिसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आरोपी का पता चल सके।
बताया जा रहा है कि चोरी की घटना आधी रात के समय हुई, जब चोर ने दुकान के ताले को तोड़कर चांदी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की खेप चुरा ली। दुकानदार को इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की है और सभी दिशा-निर्देशों पर जांच जारी रखी है।
बलरामपुर में हुई थी 5 करोड़ की लूट
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 5 करोड़ रुपये के गहनों और 7 लाख रुपये की नकदी की लूट में पुलिस ने हाल ही में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह लूट झारखंड के ‘बुकिंग सोनी’ गिरोह द्वारा की गई थी। लुटेरों ने लूटी गई कुछ ज्वेलरी एक ज्वेलर्स को बेची और बाकी गहनों को गला दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
यह घटना 11 सितंबर को रामानुजगंज नगर पालिका चौक स्थित राजेश ज्वेलर्स में दोपहर करीब 1.50 बजे हुई थी, जब तीन हथियारबंद बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम के संचालक और भाजपा पार्षद राजेश सोनी, उनके दो ग्राहकों और कर्मचारियों को बंधक बना लिया।
15 मिनट में 5 किलो सोना और नकदी लेकर हो गए थे फरार
लुटेरे लगभग 15 मिनट में 5 किलो सोना और नकदी लेकर बाइक पर सवार होकर झारखंड की ओर फरार हो गए थे। इस दौरान लुटेरों ने राजेश सोनी पर हमला भी किया, जिससे वे घायल हो गए थे। अगले दिन पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई एक बाइक और मोबाइल झारखंड के रंकाकला क्षेत्र से बरामद किया था।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने की छुट्टियों की घोषणा: साल 2025 के लिए जारी किया अवकाश का नोटिफिकेशन, देखें पूरी लिस्ट