Dhamtari CG News: एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को धमतरी के तहसील ऑफिस में छापा मारकर एक नायब तहसीलदार को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बताया गया कि नायब तहसीलदार ने जमीन कब्जा मामला खारिज करने को लेकर 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) से की थी. नायब तहसीलदार का नाम खीर सागर बघेल बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक शिकयतकर्ता दिलीप पुरी गोस्वामी ने जमीन कब्जा मामले को लेकर एसीबी कार्यालय में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. एसीबी की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच जुलाई को विशेष रणनीति बनाकर कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि संबंधित जमीन 85 डिसमिल है. जिस पर कब्जा को लेकर विवाद चल रहा था.
रायपुर में महिला इंस्पेक्टर को घूस लेते गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक महिला इंस्पेक्टर को घूस लेते गिरफ्तार किया है. ACB की टीम ने महिला अफसर को शुक्रवार शाम कैश लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. TI वेदवती दरियो ने दहेज की शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई करने के लिए रिश्वत मांगी थी.
20 हजार रुपए लेकर थाने में बैठी थीं इंस्पेक्टर
रायपुर के महिला थाने की प्रभारी टाउन इंस्पेक्टर (TI) वेदवती दरियो 20 हजार रुपए लेते हुए अपने थाने में बैठी थीं. इसी दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के अधिकारियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
दअरसल लोधीपारा की रहने वाली एक महिला महिला थाने में आई थी. महिला ने पति से तंग आकर थाने की प्रभारी वेदवती से FIR दर्ज करने को कहा. जिसके बाद महिला इंस्पेक्टर ने कार्रवाई के एवज में 50 हजार रुपए की डिमांड कर दी. काफी मिन्नतें करने के बाद थाना प्रभारी 35 हजार में शिकायत दर्ज करने को सहमत हुईं थी.
पीड़िता ने ACB ऑफिस जाकर की थी शिकायत
इसके बाद महिला ने ACB ऑफिस जाकर अधिकारियों को इसके बारे में बता दिया. ये शिकायत करीब एक हफ्ते पहले एंटी करप्शन में पहुंची. फिर महिला शुक्रवार सुबह वापस थाने पहुंची. लेकिन TI दरियो ने थाने में भीड़ ज्यादा होने के चलते शिकायतकर्ता को वापस लौटा दिया. पीड़िता के साथ एसीबी की टीम लगातार मौजूद थी.
इसके बाद पीड़िता शाम को फिर थाने पहुंचीं. जब पीड़िता ने थाने के अंदर टीआई को 20 हजार रुपए दिए, तब बाहर ACB की टीम मौजूद थी. महिला ने इंस्पेक्टर को पैसे देने के बाद ACB के अधिकारियों को इशारा कर दिया. दरियो ने पैसे लेकर अपने जेब में रखे ही थे कि ACB के अधिकारी पहुंच गए. एक केमिकल टीआई के हाथ में लगाया गया, जिससे उसके हाथ में कलर आ गया. क्योंकि महिला ने जो नोट दरियो को दिए थे, उनमें एक केमिकल पहले से लगाया गया था. अब टीम दरियो का बयान नोट कर रही है.