हाइलाइट्स
-
ट्रक और स्कूल वैन की भिड़ंत
-
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
-
स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही
Dhamtari Accident News: धमतरी जिले के NH 30 पर स्कूली बच्चों से भरी जीप हादसे का शिकार हो गई. बच्चे जीप में सवार होकर स्कूल से घर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार डंपर ने जीप को अपनी चपेट में ले लिया.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों को बड़ा झटका, सरकार ने बनाए ये नियम
इस सड़क हादसे में एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई है, तो वहीं 8 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र की है.
जीप में बैठकर घर जा रहे थे बच्चे
बताया जा रहा है कि बच्चे बठेना के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से छुट्टी के बाद जीप में बैठकर घर जा रहे थे. तभी दोपहर लगभग 1 बजे के पास बाइपास तिराहा में नेशनल हाइवे 30 पर तेजी से आ रहे डंपर ने जीप को टक्कर मार दी.
इस सड़क हादसे में छात्र सागर ध्रुव (8 साल) की मौके पर ही मौत हो गई. घायल हुए 8 स्कूली बच्चों को अस्पताल भेजा गया.
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार
अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों को इलाज के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया गया कि घायल बच्चों की हालत अभी ठीक है. उन्हें सामान्य चोंटे ही आई हैं. परिजनों ने कहा कि जीप ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है.
हादसे के बाद डंपर चालक जीप छोड़ मौके से भाग निकला. वहीं अर्जुनी पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. पुलिस डंपर को जब्त कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है.