DG पुरुषोत्तम शर्मा निलंबित, संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई, PHQ ने जारी किए आदेश

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस में डीजी रैंक के अफसर पुरुषोत्तम शर्मा ने पत्नी से मारपीट मामले में शासन को अपना जवाब तय समय में दे दिया है, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उनपर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। PHQ ने इसके आदेश जारी कर दिए है। एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस मामले में पहले ही नाराजगी जता चुके हैं। इसके बाद ही मंत्रालय की तरफ से कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। इसमें मंगलवार शाम तक का समय दिया गया है। जवाब नहीं देने की स्थिति में एक पक्षीय कार्रवाई की जाने की बात कही गई थी। आप को बता दें कि डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का दो वीडियों वायरल हुआ था, जिसमें डीजी पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे थे।