Dewas Tehsildar Bribery: देवास में नायब तहसीलदार 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लंबित केस निपटाने के लिए मांगी घूस

Madhya Pradesh Dewas Tehsildar Bribery Case: मध्यप्रदेश के देवास में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने गुरुवार, को बड़ी कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी का रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

Dewas Tehsildar Bribery

Dewas Tehsildar Bribery

हाइलाइट्स

  • नायब तहसीलदार 15 हजार रिश्वत लेते पकड़े
  • ईओडब्ल्यू उज्जैन टीम की बड़ी कार्रवाई
  • ऑफिस और आवास पर तलाशी जारी

Dewas Tehsildar Bribery: मध्यप्रदेश के देवास में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने गुरुवार, को बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त तहसीलदार हर्षल बहरानी को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

EOW उज्जैन टीम ने की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, तहसील कार्यालय में एक लंबित प्रकरण निपटाने के बदले में अधिकारी ने रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर EOW उज्जैन की टीम ने देवास पहुंचकर जाल बिछाया और कार्रवाई को अंजाम दिया।

अधिकारी के ऑफिस और आवास की भी जांच

फिलहाल तहसील कार्यालय में तलाशी कार्रवाई जारी है। EOW टीम अधिकारी के कार्यालय और निजी आवास की भी जांच कर रही है। इस कार्रवाई से देवास प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें:  MP के 5 अफसरों को केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक सम्मान: फोरेंसिक साइंस अधिकारी अविनाश, IPS आदित्य और 3 इंस्पेक्टर का चयन

MPPSC ने वेबसाइट पर जारी की आवश्यक सूचना: लिखा- परीक्षा या चयन में मदद के नाम पर कोई पैसे मांगे तो करें शिकायत

MPPSC Scam Alert

MPPSC Scam Alert: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अपनी वेबसाइट पर एक आवश्यक सूचना जारी की है। इस सूचना को लेकर आयोग के अधिकारी का कहना है कि यह सतर्कता के तौर पर जारी की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article