बेटी का रिश्ता तय करना पड़ा भारी: मां ने बेटी के साथ मिलकर किया पति का मर्डर, शूटर्स की भी ली मदद

Dewas Police Kannod Murder Conspiracy: बेटी का रिश्ता तय करना पड़ा भारी, मां ने बेटी के साथ मिलकर किया पति का मर्डर, शूटर्स की भी ली मदद

बेटी का रिश्ता तय करना पड़ा भारी: मां ने बेटी के साथ मिलकर किया पति का मर्डर, शूटर्स की भी ली मदद

Dewas Police Kannod Murder Conspiracy: कन्नौद में पिछले दिनों हुई निसार अली की हत्या को लेकर देवास पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह एक ब्लाइंड मर्डर केस था, जिसमें मृतक की पत्नी और बेटी ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। इस हत्याकांड में शूटर सहित कुल चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

शादी तय कराने से नाराज होकर की हत्या

देवास पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश जांच और पूछताछ के बाद किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि मृतक की बेटी ने मां के साथ मिलकर पिता की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। बेटी इस बात से नाराज थी कि उसके पिता ने उसकी शादी किसी और जगह तय कर दी थी। इस नाराजगी के कारण उसने विशाल और दीपक से संपर्क किया, जो इंदौर के निवासी हैं। इन दोनों ने ही हथियार उपलब्ध कराए थे। जिसके बाद बेटी ने मां के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रच वारदात को अंजाम दिया।

साजिश में मां भी शामिल

पुलिस ने बताया कि इस साजिश में मृतक की पत्नी भी शामिल थी। मां और बेटी ने मिलकर पिता निसार अली की हत्या करने का प्लान बनाया था। इसके लिए उन्होंने विशाल और दीपक से संपर्क कर हथियार मंगाए। इस मामले में पुलिस ने तीन प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें मृतक की पत्नी, बेटी और शूटर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: MP News: Bharatiya Mazdoor Sangh के कुलदीप गुर्जर ने कहा 1 से 15 दिसंबर तक चलाया जाएगा संपर्क अभियान

इसके अलावा, इंदौर के दो आरोपी विशाल और दीपक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। हत्या के बाद, पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिए।

यह भी पढ़ें:  चोरी का नया तरीका: बैतूल के मंदिर में तीसरी बार चोरी, 2 दिन में प्रदेश के 3 अलग-अलग मंदिरों से साफ किए आभूषण और रुपए

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article