Dewas Collector Office : छात्रों ने ABVP के साथ मिलकर रैली निकाली, कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव

देवास। नगर में ग्रामीण क्षेत्र व दूरदराज Dewas Collector Office से आने वाले विद्यार्थी अपनी पढ़ाई छात्रावास में रहकर करते हैं। लेकिन सन 2019-20 व कोरोना काल के बाद से छात्रावास बंद पड़े है।

Dewas Collector Office : छात्रों ने ABVP के साथ मिलकर रैली निकाली, कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव

देवास। नगर में ग्रामीण क्षेत्र व दूरदराज Dewas Collector Office से आने वाले विद्यार्थी अपनी पढ़ाई छात्रावास में रहकर करते हैं। लेकिन सन 2019-20 व कोरोना काल के बाद से छात्रावास बंद पड़े है। जिसमें रहने वाले हजारों की तादात में छात्र जो कि शैक्षणिक संस्थाओं से पीडित है। पीड़ित छात्र आज कलेक्टर कार्यालय में पहुंचे। कोरोना काल के बाद बंद हो चुकी शैक्षणिक संस्थाएं और अपने घर लौट चुके छात्र अब बंद छात्रावास खुलवाने, छात्र वृत्ति की मांग और छात्र आवास की राशि की मांग लिए छात्र संगठन ABVP के कार्यकर्ताओ के साथ कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे।

news

छात्रावास योजना की राशि दी गयी
वर्तमान समय में शिक्षण संस्था सुचारू रूप से शुरू की गई, लेकिन छात्रों को छात्रावास, छात्रवृत्ति और ना ही छात्रावास योजना की राशि दी गयी है। वहीं सैकड़ों छात्र आर्थिक तंगी के चलते शिक्षा की राशि समय पर नहीं दे पा रहे है। आए दिन शैक्षणिक संस्थाओं से छात्रों पर मानसिक प्रेशर डाला जा रहा है जिसके कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

रैली निकालकर पहुंचे
आज विद्यार्थी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ के साथ कलेक्टर कार्यालय रैली निकालकर पहुंचे जहां पर 3 घंटे तक छात्र यहां सतत प्रदर्शन करते रहे। इसी बीच एडीएम महेंद्र सिंह कवचे, तहसीलदार पूनम तोमर, सीएसपी विवेक सिंह चौहान भी यहां पहुंचे थे लेकिन छात्र प्रभारी कलेक्टर शीतला पटले से मिलने पर अड़े रहे।

शैक्षणिक संस्थाएं
इधर 2 घण्टे के प्रदर्शन के बाद भी कलेक्टर प्रभारी शीतला पटले छात्रों से बिना रूबरू हुए निकल गयी जिससे छात्र नाराज हो गए। इसके बाद छात्रों ने जिला प्रशासन का विरोध किया गया। हालांकि 3 घण्टे बाद शीतला पटले ने आकर नाराज छात्रों से ज्ञापन लिया जिसके बाद आश्वासन देकर छात्रों को वापस लौटाया गया। छात्रों ने 3 दिन में कार्य नहीं किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article