Dewas Accident: बोलेरो के ऊपर पलटा रेत से भरा ट्रक, दो साल की मासूम समेत तीन की मौत

Dewas Accident: बोलेरो के ऊपर पलटा रेत से भरा ट्रक, दो साल की मासूम समेत तीन की मौतDewas Accident: A truck full of sand overturned on Bolero, three dead including a two-year-old innocent

Dewas Accident: बोलेरो के ऊपर पलटा रेत से भरा ट्रक, दो साल की मासूम समेत तीन की मौत

देवास। प्रदेश के देवास से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां इंदौर की ओर से आ रही बोलेरो कार के ऊपर तेज रफ्तार रेत से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में बोलेरो कार में सवार आठ में से तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें एक दो साल की बच्ची भी शामिल है। वहीं कुछ लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग होशंगाबाद के रहने वाले हैं।
यह है पूरा मामला
बीती रात करीब आठ बजे के आस-पास इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर नेमार की तरफ से आ रहा तेज रफतार रेत से भरा ट्रक बोलेरो कार के उपर पटल गया। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बोलेरो में 8 लोग मौजूद थे। वहीं इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जिसमें से एक दो साल की मासूम भी मौजूद थी। कार में मौजूद यह सभी लोग होशंगाबाद के रहने वाले थे जो देवास माता टेकरी से दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। वहीं इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के तुरंत बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं ग्रामीणों ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

आरोपी फरार
मौके पर पहुंची पुलिस ने रेत ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ट्रक चालक अभी फरार बताया जा रहा है जिसकी जल्द ही तलाश कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article