Devvrat Singh Wife Video: Vibha Singh ने Bhupesh Baghel पर लगाए आरोप, बोलीं- पद्मा देवी को पत्नी बताकर बटोर रहे वोट

Devvrat Singh Wife Video: खैरागढ़ के दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की दूसरी पत्नी विभा सिंह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला है।

Devvrat Singh Wife Video: Vibha Singh ने Bhupesh Baghel पर लगाए आरोप, बोलीं- पद्मा देवी को पत्नी बताकर बटोर रहे वोट

हाइलाइट्स

  • दिवंगत देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह का बड़ा आरोप
  • देवव्रत सिंह को कांग्रेस ने खून के आंसू रुलाए: विभा सिंह
  • पद्मा देवी को वर्तमान पत्नी बताकर भूपेश बटोर रहे वोट: विभा

Devvrat Singh Wife Video: छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ के दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की दूसरी पत्नी विभा सिंह (Devvrat Singh Wife Video) ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।

विभा सिंह ने कहा कि उनके पति को कांग्रेस ने खून के आंसू रुलाए हैं। वहीं, भूपेश बघेल पर भी विभा सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

पद्मा देवी को वर्तमान पत्नी बताकर भूपेश बटोर रहे वोट: विभा

दरअसल, विभा सिंह ने एक वीडियो (Devvrat Singh Wife Video) जारी किया है, जिसमें वे भूपेश बघेल के खिलाफ इलेक्शन कमीशन से शिकायत करने की भी बात कर रहीं हैं। उनका कहना है कि भूपेश देवव्रत की पहली पत्नी पद्मा देवी के साथ वोट मांग रहे हैं।

वे पद्मा देवी को वर्तमान पत्नी बताकर वोट बटोर रहे हैं। इस दौरान विभा ने बीजेपी को वोट देने की भी अपील की है।

दीपक बैज ने किया पलटवार

विभा सिंह के वीडियो (Devvrat Singh Wife Video) जारी करने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस तरह के वीडियो डलवा रही है। कभी कोई वीडियो जारी करता है, कभी पत्र लिखता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इन सब से फर्क नहीं पड़ता।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: ग्रामीणों पर भड़के पूर्व सीएम Bhupesh Baghel, बोले- ओला बुलाए हस त ओखर ले बात कर, समझ गए

CG News: पूर्व सीएम Raman Singh के करीबी Aman Singh को कोर्ट से मिली राहत, जानें क्या है सिंह का MP से कनेक्शन?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article