लाडली बहना साथ ही रहना के मूल मंत्र पर चलते हुए मध्यप्रदेश बीजेपी अब बड़ा कदम उठाने जा रही है.बीजेपी पिछले 10 सालों से महिलाओं पर फोकस करके आगे बढ़ी.सियासी हलकों में उसे इसका खूब फायदा भी मिला…चुनावों में लगातार मिल रही जीत ने बीजेपी को और आगे बढ़ने का हौसला दिया है.अब 5 दिसंबर से 15 दिसम्बर के बीच मंडल अध्यक्ष और 15 से 30 दिसंबर के बीच जिलाध्यक्ष का चुनाव प्रक्रिया पूरी होनी है.जिसमें पार्टी हर एक जिले में एक से दो महिलाओं को मंडल अध्यक्ष बनने का मौका दे सकती है..
तानसेन समारोह प्रारंभ: ग्वालियर में 546 कलाकारों ने एक साथ बजाए 9 वाद्ययंत्र, बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, CM ने यह कहा
Tansen Sangeet Samaroh: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रविवार, 15 दिसंबर को तानसेन संगीत समारोह में 546 कलाकारों ने 9 शास्त्रीय...