/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ujjain-News-39.webp)
Devi Ahilya Poster Indore: इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम में पोस्टर विवाद हुआ। पीएम मोदी और सीएम यादव के बड़े होर्डिंग्स के नीचे देवी अहिल्या बाई के पोस्टर लगाए गए, जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई। प्रशासन के हस्तक्षेप पर देवी अहिल्या बाई के पोस्टर हटा दिए गए और पीएम मोदी व सीएम यादव के होर्डिंग्स छोटे कर दिए गए। बता दें यह कार्यक्रम में सीएम यादव द्वारा प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों (Ladli Bahana Yojanan) के खाते में 1574 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के लिए रखा गया था।
'देवी अहिल्या से भी बड़े हो गए साहब'
कांग्रेस ने पीएम मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव के बड़े पोस्टरों के नीचे देवी अहिल्या बाई के छोटे पोस्टर पर आपत्ति जताई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा, "भगवान राम के बाद अब मां अहिल्या भी साहब के चरणों में दिखाई दे रही हैं।" कांग्रेस के लगातार विरोध के बाद इन पोस्टर्स (Devi Ahilya Poster Indore) को हटा दिया गया।
'चाटुकारिता की दोयम दर्जे की पराकाष्ठा'
https://twitter.com/KKMishraINC/status/1855187163807465756
इस मामले में कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि चाटुकारिता की दोयम दर्जे की पराकाष्ठा। देवी अहिल्या बाई के पोस्टर को पीएम मोदी और सीएम यादव के पोस्टर के नीचे लगाना चाटुकारिता की पराकाष्ठा है। उन्होंने ताई सुमित्रा महाजन से अपील की कि वे इस अपमान के खिलाफ कुछ तो बोलें। यह तो हमारे आत्मसम्मान का ही अपमान है।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश शासन का यू-टर्न: 46 दिन बाद महिला फाइनेंस ऑफिसर के सामने झुकी सरकार, हटाने का आदेश निरस्त
आयोजकों ने हटाए पीएम के कटआउट
इस कार्यक्रम में स्टेडियम में 20 से ज्यादा कटआउट लगाए गए थे। कांग्रेस की आपत्ति के बाद आयोजकों ने ताबड़तोड़ आधे कटआउट हटा दिए। वहीं कई पोस्टर छोटे कर दिए गए और देवी अहिल्या को ऊपर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: जनपद पंचायत के अकाउंटेंट ने मांगे 40 हजार: सरपंच ने कर दी लोकायुक्त से शिकायत, रंगे हाथ धराए रिश्वतखोर बाबू
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us