Devendra Fadnavis : नागपुर में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की रेकी करना गंभीर मामला : फडणवीस

नागपुर। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की रेकी करने को एक गंभीर मामला बताते हुए शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य की पुलिस तथा केंद्रीय एजेंसियां किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता फडणवीस की यह प्रतिक्रिया आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के अज्ञात सदस्यों के खिलाफ नागपुर में ‘महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों’ की रेकी (टोह लेने) करने के आरोप में बृहस्पतिवार को मामला दर्ज होने के बाद आई है। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस ने नागपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही गंभीर मामला है। इस तरह की रेकी को बहुत गंभीरता से लिया जाना चाहिए। मुझे विश्वास है कि केंद्रीय एजेंसियां और राज्य पुलिस मिलकर किसी भी घटना से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।”गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय उसी कोतवाली पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है जहां यह मामला दर्ज किया गया है।