दमोह। जिले की पथरिया विधानसभा से विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह Devendra Chaurasia Murder Case की गिरफ्तारी के लिए दमोह पुलिस कई जिलों में खाक छान रही है। इसी कड़ी में गोविंद सिंह के पुलिस ने शहरभर में पोस्टर Ramabai husband Govind Singh poster लगाए हैं। पोस्टर में 50 हजार के इनाम का भी जिक्र है। बाजारों में फरार आरोपी की तलाश के पोस्टर लगे हैं। गोविंद सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 8 टीमें जिले से बाहर जबलपुर, छतरपुर, सागर, पन्ना, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, भोपाल जिलों में तलाश के लिए रवाना हुई हैं। हालांकि अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह चौरसिया की हत्या के मामले गोविंद सिंह के खिलाफ वारंट जारी है, लेकिन दो साल से गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी
मध्य प्रदेश पुलिस ने हत्या के एक मामले में बसपा विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह की गिरफ्तारी Devendra Chaurasia murder case में मददगार होने वाली सूचना देने पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इससे पहले पुलिस ने गोविंद सिंह की गिरफ्तारी में मददगार होने वाली सूचना देने पर 30,000 रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसे मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने बुधवार शाम को बढ़ाकर 50,000 कर दिया है।
तीन रिश्तेदारों को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया
रामबाई प्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बसपा की विधायक हैं।एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सिंह को संरक्षण देने के आरोप में विधायक रामबाई के तीन रिश्तेदारों को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया।वर्ष 2019 में हुई कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के मामले में गोविंद सिंह आरोपी हैं।
50,000 रुपये कर दिया
दमोह के पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने बताया, ‘‘आरोपी गोविंद सिंह की गिरफ्तारी पर इनाम को पुलिस महानिदेशक ने बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया है।’’एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गोविंद सिंह पर इनाम घोषित करने के साथ ही विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विपिन माहेश्वरी भी उसकी गिरफ्तारी के प्रयासों के क्रम में पिछले कुछ दिनों से दमोह में डेरा डाले हुए हैं।