मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों की खुलने कुछ दिनों के लिए टल गई है। इसी कारण बॉलिवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे को 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की जैसे बाढ़ ही आ गई थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म का जमकर मजाक उड़ाया था। हालांकि फिल्म की कमाई की बात करें तो परिणाम इसके बिल्कुल उलट हैं। भारत में इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया। वहीं ओवरसीज की बात करें तो इसे सिनेमाघरों में भी रिलीज किया गया।
इस फिल्म को “पे पर व्यू” के हिसाब से रिलीज किया गया है। जीप्लेक्स पर फिल्म को एक बार देखने के लिए दर्शक को 249 रुपये चुकाने पड़ते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राधे ने रिलीज के चार दिनों में 8.9 मिलियन यानी 89 लाख व्यूज़ हासिल किये थे। राधे ने चार दिनों में लगभग 221 करोड़ रुपये डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुटाये हैं। सलमान ख़ान फ़िल्म्स और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 4.2 मिलियन व्यू़ज़ फिल्म के रिलीज के पहले ही दिन आ गए थे।
अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया के सिनेमाघरों में लगी फिल्म…
बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से सिनेमाघरों को पूरी तरह से बंद किया गया है। हालांकि त्रिपुरा के तीन सिनेमाघरों में इस फिल्म को रिलीज किया गया है। इसके साथ ही ओवरसीज सिनेमाघरों की बात करें तो इस फिल्म को भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और मिडिल ईस्ट के सिनेमाघरों में भी लगाया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो पिछले 6 दिनों में 2.21 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं न्यूजीलैंड से 42 लाख रुपए कमाए हैं। वहीं ओवरसीज कमाई की बात करें तो अब तक कुल 2 मिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई है। फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सलमान खान और दिशा पाटनी लीड में हैं। साथ ही जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी, सुधांशु पांडेय भी सहायक भूमिकाओं में मजर आ रहे हैं।