ये हैं राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष गोविंद पाराशर, जो कि टीवी तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं…आपको बता दें कि तस्वीरें उत्तर प्रदेश के आगरा की हैं…4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए…इस दौरान केंद्र में NDA को बहुमत तो मिल गया है..लेकिन, NDA ने इस बार जो 400 पार का नारा दिया था, वो पूरा नहीं हो पाया…इसी बीच का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है…जिसमें आगरा में राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष बीजेपी के 400 पार न पहुंचने पर हताश होते नजर आ रहे हैं…और इस हताशा में उन्होंने टीवी तक तोड़ दिया…आप सोच रहे होंगे कि यूपी में बीजेपी की हार के बाद ऐसा हुआ होगा…जी नहीं, ये रिजल्ट पूरी तरह से आने के पहले की तस्वीरें हैं…जब रुझान जारी किए जा रहे थे…उस वक्त के आंकड़ों से ही समझ आ गया था कि NDA 400 पार नहीं कर पाएगी…बस फिर क्या था, इस बात पर ये महाशय हताश हो गए और टीवी उठा कर तोड़ दी…यही नहीं, बल्कि टीवी में आग तक लगा दी…
Prayagraj Mahakumbh 2025: दिग्विजय सिंह ने बेटे जयवर्धन सिंह के साथ लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, जयवर्धन के साथ पहुंचे दिग्विजय, महाकुंभ त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, देश-प्रदेश...