मालगाड़ी पटरी से उतरी

बैतूल (मप्र), 31 दिसंबर (भाषा) बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर डोडरामोहाड़ रेलवे स्टेशन के पास बृहस्पतिवार को एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से दिल्ली से चेन्नई जाने वाले डाउन ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) अनूप सतपथी ने बताया कि इटारसी से छिंदवाड़ा की ओर जा रही अनाज और उर्वरक से भरी मालगाड़ी डोडरामोहाड़ के पास बृहस्पतिवार अपराह्न करीब 2.30 बजे पटरी से उतर गई। उन्होंने बताया कि इसका एक डिब्बा पटरी छोड़कर जमीन पर आ गया है जिससे डाउन ट्रैक बाधिक हुआ है।
उन्होंने कहा कि अप ट्रैक से ट्रेनों को निकाला जा रहा है।
सतपथी ने बताया कि इस मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए इटारसी और आमला से राहत ट्रेन रवाना की गई है।
उन्होंने कहा कि दो से तीन घंटे में इस ट्रैक पर यातायात सुचारु कर दिया जाएगा।
भाषा सं रावत
अमित
अमित