/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Mor-Sangwari-Scheme.jpg)
Mor Sangwari Scheme: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव कल यानी 29 जुलाई को प्रदेश की चार नवगठित नगर पालिकाओं बांकी मोंगरा, मंदिर हसौद, लोरमी और पंडरिया में 'मोर संगवारी योजना' का विस्तार करेंगे. डिप्टी सीएम लोरमी के मानस मंच में आयोजित कार्यक्रम में इन चारों नई नगर पालिकाओं में योजना का शुभारंभ करेंगे.
अपॉइंटमेंट मोबाइल एप भी किया जाएगा लॉन्च
शहरी नागरिकों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में 'मोर संगवारी' अपॉइंटमेंट मोबाइल एप की भी लॉन्चिंग होगी. नागरिकों के लिए वाट्सएप के माध्यम से चैट बोट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. अपांइटमेंट और मिल रही सेवाओं के लिए जरूरी दस्तावेज से जुड़ी सभी जानकारियां भी प्रदान की जाएगी.
शासकीय कार्यालयों से लोगों के घरों तक सेवाएं पहुंचाने की प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना (Mor Sangwari Scheme) को साकार करने के लिए सरकार इस योजना का विस्तार कर रही है.
सरकारी दस्तावेज बनवाने की घर पहुंच सेवा
राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शशांक पाण्डेय ने कहा कि आमजनों तक सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से पहुंचाने के लिए राज्य में 'मोर संगवारी योजना' संचालित की जा रही है. इसमें 27 तरह की सेवाएं नागरिकों को बिना किसी समस्या और कार्यालय जाए बिना उपलब्ध कराई जा रही है. सरकारी दस्तावेज बनवाने की यह घर पहुंच सेवा वर्तमान में प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों, 44 नगर पालिकाओं और दो नगर पंचायतों अंबागढ़ चौकी व गौरेला में संचालित की जा रही है.
शासकीय सेवाएं लेने के लिए टोल फ्री नंबर जारी
योजना के तहत विभिन्न विभागों की 27 प्रकार की शासकीय सेवाएं जैसे आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि सेवाओं के लिए टोल-फ्री नंबर 14545 जारी किया गया है. ये सेवाएं सभी दिन में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक संचालित की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: Naxal Martyrs Week: नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को लेकर क्या बोले बस्तर IG, नक्सली क्यों मनाते हैं Saheed Saptah
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us