हाइलाइट्स
-
बीजेपी नहीं कर सकती संविधान में बदलाव
-
कांग्रेस संविधान में बदलाव का फैला रही भ्रम
-
डिप्टी सीएम ने कहा यूसीसी लाएगी बीजेपी
Chhattisgarh News: देश में लोकसभा चुनाव के छह चरण पूरे हो चुके हैं। देश में बीजेपी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी 400 सीट इसलिए मांग रही है ताकि वे संविधान में बदलाव कर सकें।
ये बयान राहुल गांधी ने बीजेपी के कुछ नेताओं के द्वारा दिए गए बयान के बाद दिया था।
CG News: संविधान संशोधन पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान- ‘भ्रम फैलाया जा रहा है कि बीजेपी संविधान संशोधन करेगी’@vijaysharmacg @DeepakBaijINC #vijaysharma #deepakbaij #constitution #uniformcivilcode #chhattisgarhnews pic.twitter.com/10njWijbMD
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 26, 2024
राहुल गांधी के बीजेपी के द्वारा संविधान में संशोधन वाले बयान के बाद से छत्तीसगढ़ में भी एक नई सियासत छिड़ गई है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की राजनीति में भी संविधान संशोधन की बात ने तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर बीजेपी लगातार कटाक्ष कर इस बयान को झुठला रही है।
संविधान संशोधन को लेकर अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के डिप्टी सीएम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी की केंद्र सरकार को लेकर भी बड़ी बात कह दी है।
बीजेपी UCC जरूर लागू कराएगी
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार (Chhattisgarh News) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की फिर से सरकार बन रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अबकी बार 400 से ज्यादा सीटें बीजेपी जीत रही है। बीजेपी यूसीसी लागू कराएगी। मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल (Chhattisgarh News) में समाजहित में बड़े निर्णय लिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Bemetara Factory Blast: फैक्ट्री में ब्लास्ट केस में आर्मी ने संभाला मोर्चा, रेस्क्यू में निकल रहे मानव के अंग
गलत फैलाया जा रहा भ्रम
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। कांग्रेस कह रही है कि बीजेपी यदि आएगी और 400 सीट लाएगी तो संविधान बदल दिया जाएगा।
ये भ्रम है बीजेपी आएगी 400 सीट लाएगी। हमारे जैसे छोटे कार्यकर्ता होते हुए भी संविधान संशोधन की बात नहीं सोच सकता।
आरक्षण में परिवर्तन की बात नहीं सोच सकता। हां, लेकिन UCC जरूर आएगा। वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान संशोधन की बात सोच भी नहीं सकती। आरक्षण परिवर्तन की बात भी नहीं सोच सकती।