आउटसोर्स कर्मचारियों पर भड़के MP के डिप्टी CM: बोले-हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हो फिर दादागिरी करते हो

Deputy CM Rajendra Shukla: एमपी के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने रीवा में आउटसोर्स कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन पर भड़क गए

आउटसोर्स कर्मचारियों पर भड़के MP के डिप्टी CM: बोले-हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हो फिर दादागिरी करते हो

Deputy CM Rajendra Shukla: मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने रीवा में आउटसोर्स कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन पर भड़क गए और कर्मचारियों को बर्खास्त करने की धमकी दे डाली। उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई और कहा कि पहले वे नौकरी मांगते हैं, फिर दादागिरी करते हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निकालकर नई भर्ती करने तक की बात की। इसके साथ ही थाना प्रभारी को प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

प्रदर्शनकारियों पर फूटा गुस्सा

रीवा के संजय गांधी अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और गांधी मेमोरियल में आउटसोर्स कर्मचारी अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर 5 दिनों से श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को सभी कर्मचारी डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के निवास पर पहुंचे, जहां डिप्टी सीएम ने उनसे मिलने के बजाय गुस्से में प्रतिक्रिया दे डाली।

https://twitter.com/vasudevsha72254/status/1860285187751575700

हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हैं फिर दादा गिरी करते हैं

डिप्टी सीएम ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि ये लोग पहले हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हैं, लेकिन बाद में दादागिरी करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी कर्मचारियों को निकाल देना चाहिए और नए लोगों को भर्ती करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने टोटियां तोड़ी हैं और गंदगी फैलाई है, उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहिए।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सीबीआई की कार्रवाई: डाक विभाग के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी घूस

प्रदर्शनकारियों पर लगे थे तोड़फोड़ के आरोप

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने आउटसोर्स कर्मचारियों पर गुस्सा जताया, जिन पर तोड़फोड़ करने और गंदगी फैलाने के आरोप लगे हैं। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को निकाल देना चाहिए और नए लोगों की भर्ती करनी चाहिए। डिप्टी सीएम ने पुलिस से कहा कि जिन्होंने टोटियां तोड़ी हैं, उन्हें बंद कर देना चाहिए। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन सुनील ने भी सख्ती जताते हुए कहा कि अव्यवस्था फैलानेवाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: हार के बाद रामनिवास रावत का मंत्री पद से इस्तीफा: 7 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी ने चटाई धूल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article