डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल मानते हैं निंदक नियरे राखिए आंगन कुटी छबाय
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने तारीफ और बुराई को लेकर भी खुलकर बात की.. उन्होंने कहा कि, कोई अगर आपकी तारीफ कर रहा है तो इसका ये मतलब नहीं की वो चापलूस है, वो आपका शुभचिंतक हो सकता है.. और कोई बुराई कर रहा है तो जरूरी नहीं कि वो दुश्मन हो..निंदक नियरे राखिए आंगन कुटी छबाये..