भोपाल कलेक्टर गाइड लाइन होल्ड: वित्त मंत्री ने कहा- रिव्यू के बाद होगी लागू, प्रॉपर्टी का रेट बढ़ने का हो रहा था विरोध

Bhopal Collector Guide Line Hold: भोपाल से जुड़े जनप्रतिनिधियों और सभी पक्षों से बातचीत कर कलेक्टर गाइडलाइन का रिव्यू होगा।

Bhopal-Collector-Guide-Line-Hold

Bhopal Collector Guide Line Hold: दो दिन पहले भोपाल की प्रॉपर्टी को लेकर जारी प्रस्तावित कलेक्टर गाइड लाइन होल्ड हो गई है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने रिव्यू के बाद इसे लागू करने की बात कही है।

दरअसल 4 नवंबर को भोपाल कलेक्टर गाइड लाइन का प्रस्ताव सामने आया था, जिसमें प्रॉपर्टी के रेट 200 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने की बात कही गई थी। तभी से इसे लेकर विरोध हो रहा था।

क्रेडाई के प्रतिनिधियों ने की वित्त मंत्री से मुलाकात

राजधानी भोपाल की प्रॉपर्टी में बेतहाशा वृद्धि के प्रस्ताव के विरोध में क्रेडाई यानी भारतीय रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन परिसंघ उतर आया था।

6 नवंबर, बुधवार सुबह क्रेडाई (CREDAI) के प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से उनके बंगले पर मुलाकात भी की। जिसके बाद रिव्यू के बाद इसे लागू करने की बात कही गई है।

सांसद आलोक शर्मा ने भी जताया विरोध

क्रेडाई के प्रतिनिधि मंडल से ठीक पहले सांसद आलोक शर्मा भी वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से मिलने पहुंचे। आलोक शर्मा ने भी कलेक्टर गाइड लाइन के प्रस्ताव का विरोध किया और इसे लेकर वित्त मंत्री से चर्चा की।

आलोक शर्मा ने बताया कि भोपाल के जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद इसे (Bhopal Collector Guide Line Hold) लागू किया जाएगा। इस पर वित्त मंत्री ने भी अपनी सहमति दे दी है।

जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद होगा निर्णय

जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जिला प्रशासन और पंजीयन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि भोपाल कलेक्टर गाइडलाइन का रिव्यू करें।

क्रेडाई के मनोज सिंह मीक ने बताया कि इसे लेकर भोपाल से जुड़े सांसद, मंत्री, विधायक, महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और सभी पक्षों से बातचीत कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: राजधानी भोपाल में 8 नवंबर को आंदोलन: पदवृद्धि की मांग को लेकर फिर सक्रीय हुए वेटिंग शिक्षक, इस बार ये है प्लान

इसलिए हो रहा था विरोध

कलेक्टर गाइडलाइन में भोपाल में 243 स्थानों पर जमीन की कीमतें बढ़ाने का प्रस्ताव है। पंजीयन विभाग ने 5 से 200% तक दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि इसमें संशोधन हो सकते थे, लेकिन इससे पहले ही इसे लेकर विरोध सामने आने लगे।

मंजूरी के बाद यदि ये गाइडलाइन लागू होती तो 2025 में नए रेट पर ही रजिस्ट्रियां होती, जिससे लोगों की जेब पर बड़ा असर पड़ सकता था।

ये भी पढ़ें: रीवा-इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन: संत हिरदाराम नगर, भोपाल, RKMP पर हॉल्ट, बनखेड़ी में सोमनाथ एक्सप्रेस का अस्थाई स्टॉपेज

इन जगहों पर रेट बढ़ाने की तैयारी

भोपाल में 100 से अधिक इलाकों में प्रॉपर्टी रेट बढ़ने की उम्मीद है, जहां हाल ही में अधिक रजिस्ट्रियां हुई हैं। इन इलाकों में कोलार, गोल गांव, गोलजोड़, थुआंखेड़ा, कजलीखेड़ा, भानपुर, अयोध्या बायपास, सलैया, कोकता बायपास-बगरोदा, बैरागढ़ स्टेशन, मिनाल, वैशाली नगर आदि शामिल हैं। इसके अलावा, नर्मदापुरा रोड, मिसरोद, गुलमोहर, आकृति ईको सिटी समेत कई अन्य इलाकों में भी रेट बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article