Deputy CM Brajesh Pathak Action: लगातार गैरहाजिरी पर 3 डॉक्टर बर्खास्त, काशी में प्रसव में लापरवाही, स्टाफ नर्स निलंबित

Deputy CM Brajesh Pathak Action: उत्तर प्रदेश में लगातार गैरहाजिर डॉक्टरों और लापरवाह स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दोषियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

deputy-cm-brajesh-pathak-action up-health-department-doctors-nurses absence long time hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • उत्तर प्रदेश में गैरहाजिर डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई
  • वाराणसी में प्रसव में लापरवाही, स्टाफ नर्स निलंबित
  • अयोध्या अस्पताल में प्राइवेट प्रैक्टिस पर विभागीय आदेश

Deputy CM Brajesh Pathak Action:  उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग (UP Health Department) में लगातार गैरहाजिर रहने वाले डॉक्टरों और लापरवाह स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

लगातार गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त

आगरा, श्रावस्ती और बाराबंकी में तैनात तीन डॉक्टर लगातार अपनी ड्यूटी पर गैरहाजिर पाए गए हैं।

आगरा के शमशाबा सीएचसी की डॉ. वन्दना जैन

श्रावस्ती संयुक्त जिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विपुल अग्रवाल

बाराबंकी के जाटा बरौली सीएचसी के डॉ. देववृत

इन डॉक्टरों के लगातार अनुपस्थित रहने पर विभाग ने बर्खास्तगी की कार्रवाई की सिफारिश की है।

वाराणसी में गर्भवती महिला की लापरवाही का मामला

वाराणसी के कबीर चौरा जिला महिला चिकित्सालय में गर्भवती रिजवाना को प्रसव के समय गंभीर लापरवाही का सामना करना पड़ा।

ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स प्रीतम सिंह ने बिना डॉक्टरी परीक्षण के रेफरल पर्ची तैयार की।

गर्भवती को एम्बुलेंस और स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं की गई।

गर्भवती का प्रसव विषम परिस्थितियों में अस्पताल प्रांगण में ही हुआ।

इस गंभीर घटना के बाद उप मुख्यमंत्री ने स्टाफ नर्स प्रीतम सिंह को निलंबित कर दिया और दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए।

महिला चिकित्साधिकारी और प्रमुख अधीक्षिका के खिलाफ कार्रवाई

महिला चिकित्साधिकारी डॉ. सुमिता गुप्ता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश।

प्रमुख अधीक्षिका डॉ. नीना वर्मा के खिलाफ भी अनुशासनिक कार्यवाही के आदेश।

मिर्जापुर और सोनभद्र में डॉक्टरों की लापरवाही

मिर्जापुर के विन्ध्याचल मंडल के अपर आयुक्त प्रशासन डॉ. विश्राम सिंह की पत्नी रमा यादव के इलाज में लापरवाही के आरोप लगे।

मिर्जापुर चिकित्सालय में तैनात चार चिकित्साधिकारी: डॉ. विनय कुमार, डॉ. सुनील सिंह, डॉ. तरूण सिंह, डॉ. पंकज पाण्डेय के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश।

वर्तमान में ये डॉक्टर क्रमशः सोनभद्र और स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय में तैनात हैं।

अयोध्या में मरीजों को बाहर की दवा और प्राइवेट प्रैक्टिस का मामला

अयोध्या के कुमारगंज स्थित 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को बाहर की दवा लिखने और प्राइवेट प्रैक्टिस करने का मामला सामने आया।

अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. शीला वर्मा और फिजीशियन के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश।

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की सख्त कार्रवाई

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी जिलों और अस्पतालों में ड्यूटी पालन और मरीज सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिए हैं। राज्यभर में स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनुशासन और कार्यप्रणाली पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में आब्जर्वर बने यूपी के 16 IAS, पहले चरण में ड्यूटी तय, 16 अक्टूबर को रिपोर्टिंग 

Bihar election 2025 uttar pradesh 16 IAS selected observer first phase election hindi news zxc

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए उत्तर प्रदेश कैडर के 16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को आब्जर्वर के रूप में तैनात किया है। ये अधिकारी 16 अक्टूबर को बिहार पहुँचेंगे और मतदान प्रक्रिया की सख्त निगरानी करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article